कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं होगा - डॉ. सिडाना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, May 11, 2023

कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं होगा - डॉ. सिडाना

 


ट्रायबल विभाग के निर्माण कार्यों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

 

मण्डला 11 मई 2023

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत निर्माण कार्यों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अलग-अलग निर्माण एजेंसियों द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी हो चुके हैं वे सभी कार्य सोमवार तक अनिवार्यतः शुरू हो जाएं। डॉ. सिडाना ने सभी कॉन्टेक्टर्स को निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्य समय-सीमा में एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। कलेक्टर ने विकासखंडवार निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित सभी इंजीनियर्स एवं कॉन्टेक्टर्स के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कार्यों को पूर्ण कराने में लापरवाही बरतने के चलते सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं विभाग के उपयंत्री को नोटिस देने के निर्देश दिए।

 

रंगाई-पुताई आकर्षक ढंग से

 

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया की शासकीय भवनों की रंगाई-पुताई का कार्य आकर्षक ढंग से पूर्ण करें। इसी प्रकार शैक्षणिक संस्थाओं, छात्राओं, स्कूलों आदि शासकीय भवनों की रंगाई-पुताई के दौरान गोंडी पेंटिंग सहित अन्य प्रकार की आकर्षक चित्रकलाओं को बनाएँ। उन्होंने इस संबंध में सभी कॉन्टेक्टर्स को भी ज़रूरी निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित कॉन्टेक्टर्स को कलेक्टर ने नोटिस देने के निर्देश दिए।

 

छतों की वॉटर पु्रफिंग अनिवार्यतः करें

 

                कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सभी कॉन्टेक्टर्स को निर्देशित किया कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ करें। इसी प्रकार 15 जून से पूर्व अधिकाधिक निर्माण कार्यों को पूरा करें। उन्होंने बाहर के निर्माण कार्यों को बारिश से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय निर्माण कार्यों की छतों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। छतों की वाटरप्रूफिंग अनिवार्यतः सुनिश्चित की जाए। उन्होंने एसी ट्रायबल को निर्देशित किया कि आगामी बैठकों की पीपीटी में निर्माण कार्यों से संबंधित जियो टैग फ़ोटो अनिवार्यतः शामिल करें।

No comments:

Post a Comment