ब्रेकिंग न्यूज़
बस स्टैंड की कछवाहा होटल में आदिवासी युवक ने लगाई फाँसी कारण अज्ञात...
रेवांचल टाईम्स - मंडला में स्थित बस स्टैंड कछवाहा होटल के रूम न 4 में रुके हुए युवक इंदर लाल धुर्वे विकास खण्ड मवई के ग्राम अंजनी के निवासी उम्र 26 वर्ष बीती रात 11 बजे को आकर अकेले ही रुका था और सुबह तक न कमरे से बाहर निकलने के कारण होटल संचालक के जब रुम में देखा तो युवक होटल के पंखे में लटक कर आत्महत्या कर ली आत्म हत्या करने के पीछे का कारण की जानकारी खबर लिखने तक नही लग सकी जानकारी मिलते ही मीडिया कर्मी और पुलिस मौके में पहुँच कर जानकारी ली जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment