महिष्मति गौ सेवा रक्तदान संगठन ने किया गौ सेवक एवं रक्तवीरों का सम्मान - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, May 8, 2023

महिष्मति गौ सेवा रक्तदान संगठन ने किया गौ सेवक एवं रक्तवीरों का सम्मान






दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के तत्वाधान में 7 मई दिन रविवार को सत्कार सेलिब्रेशन मंडला में गो सेवकों एवं रक्तवीरों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संगठन की मात्र् शक्तियों एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

अतिथि के रूप में संगठन के संरक्षक  निवास विधायक डॉक्टर अशोक मश्कोले, जय दत्त झा, एडवोकेट सी बी पटेल, जय पटेल, राजकुमार अग्रवाल, बंटी ठाकुर, रंजीत कछवाहा, बब्बल खरया, सुनील मिश्रा, श्रीमती संजूलता सिंगोर आप सभी की गरिमामय उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें अतिथियों के द्वारा उद्बोधन में संगठन के कार्यों की प्रशंसा की गई वहीं पर माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गो पुत्र दिलीप चंद्रोल ने बताया कि संगठन के द्वारा अभी तक लगभग 15000 पन्द्रह हजार यूनिट ब्लड की सेवा की जा चुकी है वहीं पर लगभग 350 गाय माता का हिंदू रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार अभी तक करवाया जा चुका है संगठन के माध्यम से चोटिल एवं बुजुर्ग गाय माता की सेवा  लगातार की जाती है जिला मुख्यालय मंडला के अलावा अन्य दूसरे जिलों में भी संगठन के माध्यम से ब्लड उपलब्ध कराया जाता है अधिकांश केस जबलपुर रिफर होते हैं इसलिए रिफर के बाद जबलपुर में भी बहुत से लोगों को रक्त की व्यवस्था संगठन के माध्यम से की गई है संगठन के माध्यम से अभी तक जबलपुर डिंडोरी बालाघाट सिवनी भोपाल नागपुर मुंबई तक में संगठन के माध्यम से सहयोग किया गया है आज के इस कार्यक्रम में गाय माता की पूजा अर्चना कर प्रसादी खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम के दौरान  संगठन के माध्यम से रक्तदान भी किया गया डॉ अशोक मश्कोले ने अपने उद्बोधन में संगठन की सेवा को नमन किया एवं संगठन के द्वारा जो सेवा की जाती है उसकी प्रशंसा की साथ में आपके द्वारा एक सुझाव भी प्रस्तुत किया गया जिसमें आपका कहना यह है कि लगभग जिले में 1 वर्ष में 4500 यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ती है अगर 10,000 वॉलिंटियर डोनर तैयार कर लिए जाएं जो वर्ष में सिर्फ एक बार अपना ब्लड डोनेट कर सकें एवं हर 15 दिन में एक कैम्प का आयोजन हो जिसमें किसी का जन्मदिन किसी की शादी की सालगिरह ऐसे अन्य मौके जो आते हैं वह भी उस कैंप में अपनी भागीदारी देकर सहयोग कर सकते हैं रक्तदान को लेकर सभी और भी जो संगठन है उनके द्वारा भी रक्तदान शिविर लगाया जाए निश्चित ही ऐसा किया जाता है तो जिले में रक्त की कमी नहीं रहेगी और ना ही मरीज के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा जो व्यक्ति के घर के मरीज रहते हैं वह लोग तो वैसे भी हाल बेहाल रहते है संगठन की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक ,प्रदेश सचिव विवेक परिहार ,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल जैन के द्वारा यह आश्वासन दिया गया की हमारे संगठन के द्वारा आपके द्वारा बताए गए मार्गदर्शन पर संगठन आगे सेवा देगा

विधायक डॉक्टर अशोक मश्कोले-ने मौबाईल गिफ्ट करने का आश्वासन दिया गौ पुत्र दिलीप चंद्रौल को डॉ अशोक मश्कोले का कहना है कि गो पुत्र दिलीप चंद्रौल जब मेरे बंगाले में कार्यक्रम के आमंत्रण हेतु आए उस समय किसी का फोन आया और दिलीप चंद्रोल जब फोन उठा रहे थे तो उनका फोन हैंग कर रहा था फोन उठ नहीं पा रहा था यह स्थिति चुपके से डॉक्टर साहब भी देख रहे थे आपका कहना है कि इतनी महत्वपूर्ण सेवा करने वाले व्यक्ति के मोबाइल की यह स्थिति देखकर उन्होंने अपनी तरफ से मोबाइल गिफ्ट करने का मंच से आश्वासन दिया एवं उन्होंने कहा की समाज के लिए जो व्यक्ति इतनी महत्वपूर्ण सेवा दे रहे हैं ऐसे व्यक्तियों का समाज को भी इनका ध्यान रखना चाहिए

एडवोकेट सीबी पटेल ने अपने उद्बोधन में अपनी बात रखी की यह जो संगठन है मंडला से ही इसकी शुरुआत हुई है और अन्य दूसरे जिलों में भी हमारे जिले का नाम रोशन कर रहा है ऐसे संगठन में हमें गर्व है

सुनील मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बताया कि हम शुरू से संगठन के साथ में है संगठन की सेवा कार्यों को देखकर हमें गर्व महसूस होता है बंटी ठाकुर ने संगठन कि आज के इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की निश्चित ही आज के सम्मान कार्यक्रम के बाद गौ सेवकों एवं रक्त वीरों का मान तो बढ़ेगा ही साथ में रक्त वीरों और गो सेवकों की संख्या बढ़ेगी 

संगठन के अन्य संरक्षक किन्ही कारणों से कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके उमाशंकर गुड्डू सिंधिया, राजेश पटेल ,नीरज अग्रवाल, लक्ष्मी पटेल बाकी आप लोगों कार्यक्रम में नजर बनाकर रखे हुए थे समय-समय पर कार्यक्रम की जानकारी फोन के माध्यम से लेते रहे संजूलता सिंगोर ने अपने उद्बोधन में बताया कि ऐसे निस्वार्थ भावना से सेवा कर रहे संगठन के जिले की कमान महिला मोर्चा  आपके द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है जिसमें मात्र शक्तियां का योगदान सराहनीय रहता है अन्य दूसरी सेवाओं के साथ-साथ रक्तदान में भी मातृशक्ति आगे आ रही हैं एवं अन्य दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने का कार्य संगठन के माध्यम से किया जा रहा है

रंजीत कछवाहा ने मंच के माध्यम से संगठन के कार्यों की प्रशंसा की एवं संगठन को मजबूत करने की बात कही गो सेवकों एवं रक्तवीरों के सम्मान के साथ साथ पत्रकार बंधुओं का भी सम्मान मंच के माध्यम से किया गया कार्यक्रम के पश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी आज के इस कार्यक्रम में आप लोगों की सराहनीय भूमिका रही पंकज मलिक विवेक परिहार डॉ दिलीप चंद्रौल राहुल जैन विवेक पटेल मांगा बसंत पटेल डॉ रोशन सुरेश चंदानी रितेश राजू कॉलोनी कोमल झरिया कोरी जी एवं अन्य कार्यकर्ता की भूमिका सराहनीय रही

No comments:

Post a Comment