बस-ट्रैक्टर की भीषण में टक्कर से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, May 8, 2023

बस-ट्रैक्टर की भीषण में टक्कर से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल



रूपनगर। श्री आनंदपुर साहिब-श्री कीरतपुर साहिब मार्ग पर पड़ते मींडवां के पास बस और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में बस चालक सहित आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल होने की सूचना मिली है। श्री आनंदपुर साहिब थानाध्यक्ष हरकीरत सिंह ने बताया कि आज सुबह हिमाचल रोडवेज की बस ऊना से रूपनगर जा रही थी, जब वह मींडवां गांव के पास वेरका प्लांट पहुंची तो एक कुत्ता बस के सामने आ गया, उसे बचाने के लिए चालक ने कोशिश की जिससे बस अनियंत्रित हो गई और ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। जिससे बस चालक सहित आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय भाई जैताजी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जो खतरे से बाहर हैं। हादसा इतना भयानक था कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से चालक को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए ले गई। इस हादसे में शीतल गांव पाल जिला चंबा, रणजीत सिंह गांव नाहलट जिला चंबा, गुरमीत सिंह गांव ढलेआरा, मोहिंदर सिंह जिला चंबा, स्वर्ण सिंह जिला चंबा, सुरजीत सिंह मैहतपुर जिला ऊना व भोले राम गांव थली जिला चंबा निवासी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय भाई जैताजी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

No comments:

Post a Comment