मण्डला 18 मई 2023
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी हैं। जारी आदेश के तहत 21 मई 2023 दिन रविवार को जिला मुख्यालय के 12 परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं अपरान्ह 2:15 बजे से 4:15 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी।
जारी आदेश के अनुसार शासकीय हाईस्कूल बिंझिया केन्द्र में जिला रोजगार अधिकारी एलएस सैयाम, शासकीय हाईस्कूल वरिष्ठ मूलशाला में सहायक आयु.आदि.वि. विजय तेकाम, शास.नवीन बॉयस हाईस्कूल महाराजपुर में कार्य.यंत्री.ग्रा.यां.से.संभाग आरएस धुर्वे, शास.कन्या हाईस्कूल पड़ाव में कार्य.यंत्री लो.नि.वि. शारदा ठाकुर, शा.जगन्नाथ मुन्नालाल चौधरी महिला महाविद्यालय में खेलकूद अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, शा.पॉलीटेक्निक कॉलेज में कार्य.यंत्री पीआईयू जीपी पटले, सरस्वती हा.सें.स्कूल में जिला खनिज अधिकारी राहुल शांडिल्य, शा.हायर सेंकेडरी स्कूल नंबर-2 में जिला वित्त अधिकारी आरके बांगड़े, शास.जगन्नाथ स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय में जिला मलेरिया अधिकारी रामशंकर साहू, शास.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुलिस स्टेशन महाराजपुर में परियोजना अधि.जिला शहरी वि.अभि. गजानंद नाफड़े, प्राचार्य रानी दुर्गावती महाविद्यालय बड़ी खैरी में जिला परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता तथा रानी अवंती बाई शा.कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में जिला जनसंपर्क अधिकारी आशीष कोटांगले की ड्यूटी लगाई गई है।
No comments:
Post a Comment