मण्डला 18 मई 2023
अनुविभागीय दंडाधिकारी ने झूला पुल से पुरवा तिराहा तक के मार्ग सुधार एवं डीएलसी कार्य में भारी आवागमन के कारण जनसामान्य की सुरक्षा, लोकहित के मद्देनजर आवागमन तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। जारी आदेश के तहत यह मार्ग 31 मई 2023 तक बंद रहेगा।
No comments:
Post a Comment