सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, May 18, 2023

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन


दैनिक रेवांचल टाइम्स -  मवई '18 -5 - 2023 दिवस गुरुवार 'मध्य प्रदेश सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण 'जन उपयोगी एवं आवश्यक योजना मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संचालित हो रही  है |संचालित योजना के द्वितीय चरण 10 से 31 मई 2023 तक चलने वाली इस योजना के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में दिव्यांग परीक्षण शिविर आयोजित किया गया ।

जिला प्रशासन (स्वास्थ्य विभाग ) मंडला से सीएमएचओ डॉ विजय धुर्वे के नेतृत्व में सभी प्रमुख रोगों के विशेषज्ञ -अस्थि रोग , नेत्र रोग , शिशु रोग ' मनोरोग आदि के विशेषज्ञो द्वारा दिव्यांगों का परीक्षण कर उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किए जा रहे हैं ।

   सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - मवई बीएमओ डॉ वैभव पटेल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग मवई की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा ।दूर-दूर से आए दिव्यांग एवं उनके परिजनों के लिए पुलाव नाश्ता एवं पेयजल की सुविधा रही |शाम 5:00 बजे तक 196 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया |

No comments:

Post a Comment