दैनिक रेवांचल टाइम्स - मवई '18 -5 - 2023 दिवस गुरुवार 'मध्य प्रदेश सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण 'जन उपयोगी एवं आवश्यक योजना मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संचालित हो रही है |संचालित योजना के द्वितीय चरण 10 से 31 मई 2023 तक चलने वाली इस योजना के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में दिव्यांग परीक्षण शिविर आयोजित किया गया ।
जिला प्रशासन (स्वास्थ्य विभाग ) मंडला से सीएमएचओ डॉ विजय धुर्वे के नेतृत्व में सभी प्रमुख रोगों के विशेषज्ञ -अस्थि रोग , नेत्र रोग , शिशु रोग ' मनोरोग आदि के विशेषज्ञो द्वारा दिव्यांगों का परीक्षण कर उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किए जा रहे हैं ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र - मवई बीएमओ डॉ वैभव पटेल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग मवई की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा ।दूर-दूर से आए दिव्यांग एवं उनके परिजनों के लिए पुलाव नाश्ता एवं पेयजल की सुविधा रही |शाम 5:00 बजे तक 196 दिव्यांगों का पंजीयन किया गया |
No comments:
Post a Comment