खीरा के साथ न करें इन चीजों को खाने की गलती, सेहत को होंगे ये गंभीर नुकसान - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 2, 2023

खीरा के साथ न करें इन चीजों को खाने की गलती, सेहत को होंगे ये गंभीर नुकसान



गर्मियों का मौसम आते ही खाने के साथ सलाद का सेवन करना हर किसी को अच्छा लगता है. सलाद में खीरे का होना तो आम बात है. लेकिन सलाद में खीरे के साथ जिन चीजों का हम प्रयोग करते हैं उसके बारे में ज्यादा ध्यान नहीं देते कि उनका कॉम्बिनेशन खीरे के साथ कैसा है? ज्यादातर लोग सलाद में खीरे के साथ टमाटर, मूली या फिर चुकंदर का सेवन करते हैं, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि खीरे के साथ इन चीजों का कॉम्बिनेशन आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

खीरा के साथ न करें टमाटर सेवन

हम जब भी अपने घर में या फिर शादियों मे जाते हैं तो सलाज में खीरा और टमाटर लेना नहीं भूलते. लेकिन शायद ही आपने कभी सोचा होगा कि खीरा और टमाटर का यह कॉम्बिनेशन आपको पेट से जुड़ी कई बीमारियों का शिकार भी बना सकता है. क्योंकि खीरा और टमाटर को एक साथ खाने से आपकी पाचन क्रिया बिगड़ सकती है. इसके साथ ही शरीर में एसिडिक पीएच का बैलेंस भी बिगड़ जाता है. जिसकी वजह से गैस, ब्लोटिंग, पेट दर्द, जी मचलाना, थकान, अपच जैसी समस्याओं का आपको सामना करना पड़ सकता है.

क्यों खतरनाक है माने जाते हैं इनके कॉम्बिनेशन

न्यूट्रीशियनिस्ट के मुताबिक, सलाद में टमाटर और खीरे का कॉम्बिनेशन का मतलब पेट को तकलीफ देना. इससे साफ है कि ये दोनों बेजिटेबल एक दूसरे के अपोजिट होती हैं. क्योंकि दोनों का ही पचने यानी हजम होने का समय अलग-अलग होता है. क्योंकि एक फूड पहले पचकर आंतों में पहुंच जाता है तो दूसरे की प्रॉसेस चलती रहती है. इसके चलते शरीर में फर्मेंशन की प्रॉसेस शुरू हो जाती है. ये प्रॉसेस पेट के साथ ही पूरे शरीर के लिए नुकसानदायक होता है. यही वजह है कि ये पेट में जाकर परेशानियां पैदा करते हैं.


खीरे के साथ मूली का सेवन भी नहीं है सही

न्यूट्रीशियनिस्ट के मुताबिक, घरों में बनने वाले सलाद में खीरा के साथ मूली का भी सेवन किया जाता है. इन दोनों का सेवन भी एक साथ करना ठीक नहीं होता. क्योंकि ये दोनों भी एक दूसरे के साथ रिएक्ट कर सकते हैं. खीरे में एस्कॉर्बेट होता है, जो विटामिन सी को कंट्रोल करता है. ऐसे में जब आप इसके साथ मूली खाते हैं तो दिक्कत हो जाती है. साथ ही सेहत से जुड़ी दिक्कत भी शुरू हो सकती है. इसलिए खीरा-मूली को भी एक साथ खाना ठीक नहीं है.

खीरा के साथ इन चीजों का खाना भी नहीं है सही

यही नहीं बहुत से लोग टमाटर के साथ खीरा ही नहीं दही का भी सेवन करते हैं. इसलिए वो रायते में टमाटर और खीरा मिला लेते हैं ये कॉम्बिनेशन भी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. इसके अलावा खीरा और दूध से बनी चीजों को भी एक साथ नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से सेहत को बड़ा नुकसान हो सकता है. दरअसल, जब ये दोनों एक साथ मिलते हैं तो मेटाबोलिज्म स्लो हो जाता है. जिसके चलते ब्लोटिंग और पेट दर्द की समस्या हो सकती है.

No comments:

Post a Comment