शुगर कंट्रोल करने में बेहद कारगर है ये मेवा, आज ही कर लें थाली में शामिल - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, May 1, 2023

शुगर कंट्रोल करने में बेहद कारगर है ये मेवा, आज ही कर लें थाली में शामिल



आज के समय में डायबिटीज सबसे गंभीर बीमारी हो गई है. हर घर में आपको डायबिटीज का पेशेंट जरूर मिलेगा. एक बार डायबिटीज हो गई तो आपको ये बीमारी जीवन भर के लिए हो जाती है. इसलिए इस बीमारी के बाद लोगों को अपना खान-पान बहुत ही संयम रखना चाहिए. खानपान से हम अपने डायबिटीज को हमेशा कंट्रोल में रख सकते हैं. डायबिटीज मरीजों को मखाना बहुत फायदा करता है, अगर आप मखाने का सेवन करते हैं तो डायबिटीज के साथ-साथ आपको और भी बहुत सारी चीजों में ये फायदा करेगा. आज हम आपको मखाने से होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे.


1. स्टार्च मौजूद होता है

मखाने में बड़ी मात्रा में स्टार्च मौजूद होता है, जोकि आपके शरीर में घुलकर ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. मखाने को पीसकर इसे ज्वार, बाजरा के आटे में मिलाकर इसकी रोटी खाएं. ये डायबिटीज के मरीजों को बहुत फायदेमंद साबित हुई है. इसके अलावा मखाने का प्रयोग रायते में या खीर में भी कर सकते हैं.

2. मैग्नीशियम की मात्रा अधिक होती है
मखाने में मैग्नीशियम की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है, जो आपके शुगर लेवल के अलावा हार्ड को भी मजबूत करता है. मखाने के सेवन से ऑक्सीजन की सप्लाई सही रहती है और ब्लड का फ्लो भी अच्छा होता है. जिनके शरीर में झुनझुनाहट की शिकायत होती है वह दूर हो जाती है. इसके अलावा मखाने में एंटीऑक्सीडेंट के गुण भी पाए जाते हैं, जो आपकी बॉडी में सेल्स को फ्री रेडिकल्स के कारण होने वाले नुकसान से बचाता है और शरीर में इंसुलिन के स्तर को बैलेंस रखता है.

3. सुबह नाश्ते में जरूर लें मखाना
डायबिटीज के मरीजों को रोज सुबह नाश्ते में मखाने का सेवन जरूर करना चाहिए. मखाना एक ऐसी चीज है जो कि हर किसी व्यक्ति को पसंद आता है. मखाने को किसी भी खाने वाले ऑयल, देसी घी में ड्राई रोस्ट करके खा सकते हैं.

No comments:

Post a Comment