लड़ली बहना योजना की आड़ में प्रभावित हो रहे जनहित के काम... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, May 1, 2023

लड़ली बहना योजना की आड़ में प्रभावित हो रहे जनहित के काम...


रेवांचल टाईम्स - मण्डला। इस समय लाड़ली बहना योजना की आड़ में शासन प्रशासन द्वारा जनहित के बाकी कार्य प्रभावित किये जा रहे हैं और ऊपर से लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। इस समय चर्चा चल रही है कि जहां देखो वहां सरकारी तंत्र को लाड़ली बहना योजना में लगा दिया है बाकी काम ठीक से नहीं हो पा रहे हैं। ग्राम पंचायतों में तो दिनभर सचिव व मोबोलाइजर बैठे रहते हैं, लाड़ली बहना योजना के कार्य के अलावा दूसरा कार्य नहीं कर पा रहे हैं। जनापेक्षा है लाड़ली बहना योजना का कार्य जरूरी कराया जाये, लेकिन साथ में बाकी काम भी प्रभावित न हो इस बात का ध्यान शासन प्रशासन रखा जाये तो बेहतर होगा।

No comments:

Post a Comment