कलेक्टर की कार्यशैली से नागरिक फिलहाल संतुष्ट .तेजी के साथ विकास कार्यों को बढ़ाने के लिए कर रहीं प्रयास, लेकिन चुनौतियां अधिक? - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, May 1, 2023

कलेक्टर की कार्यशैली से नागरिक फिलहाल संतुष्ट .तेजी के साथ विकास कार्यों को बढ़ाने के लिए कर रहीं प्रयास, लेकिन चुनौतियां अधिक?



रेवांचल टाईम्स - मण्डला इस समय मण्डला जिले के नागरिकों को कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना से बड़ी उम्मीदें हैं फिलहाल उनकी कार्यशैली से जिले के नागरिक संतुष्ट देखे जा रहे हैं। लगातार उनके द्वारा सभी विभागों की समीक्षा बैठक की जा रही है और योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर परिणाम लाने के निर्देश दिये जा रहे हैं। लगातार उनके द्वारा भ्रमण भी किया जा रहा है और विकास कार्यों की गति बढ़ाने के लिए परिणामकारी प्रयास किये जा रहे हैं। चुनौती इस समय शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, सड़क यातायात, पानी, बिजली इत्यादि की बनी हुई है। गंदगी बीमारी, बेरोजगारी, धांधली चरम सीमा पर पहुंच गई है। विकास कार्यों में ग्रहण लगा हुआ है अभी भी सभी विभाग तेजी के साथ सक्रिय नहीं हो रहे हैं। जनसुनवाई कार्यक्रम में गोलमाल हो रहा है आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं हो रहा है। यही हाल सीएम हेल्पलाइन के हैं। विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं इन सभी को ठीक करना जरूरी हो गया है। नागरिक ऐसा चाह रहे हैं जनापेक्षा है कि मण्डला की सक्रिय कलेक्टर तेजी के साथ इस जिले में विकास की गंगा बहायेंगी।

No comments:

Post a Comment