सरपंच उर्मिला उईके लड़ेंगी विधानसभा का चुनाव .मण्डला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हो सकती हैं उर्मिला उईके, मिलेगा अपार जनसमर्थन उठी जन माँग.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, May 1, 2023

सरपंच उर्मिला उईके लड़ेंगी विधानसभा का चुनाव .मण्डला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हो सकती हैं उर्मिला उईके, मिलेगा अपार जनसमर्थन उठी जन माँग..





रेवांचल टाईम्स - मण्डला, प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में नित्य नये प्रत्यशियों ने अपनी किस्मत आजमाने मैदान में आने की तैयारी में जुट रहे है।

       वही इस समय विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक दल लगे हुए हैं। धरना प्रदर्शन आंदोलन बैठक सभा इत्यादि कर रहे हैं। इस समय राजनीतिक दलों के चुनाव लडऩे के इच्छुक कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाये जाने हेतु अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। एक नाम इस समय काफी चर्चित हो रहा है। मप्र के मण्डला जिले में चर्चा हो रही है कि मण्डला विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस से सक्रिय कार्यकर्ता उर्मिला उईके कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनाव की प्रत्याशी बनाई जा सकती हैं। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ग्राम पंचायत परसवाड़ा जनपद पंचायत नैनपुर की सरपंच उर्मिला उईके दो बार सरपंच का चुनाव जीत चुकी हैं। कांग्रेस की पदाधिकारी भी है और कई स्वयंसेवी संगठनों से जुड़ी हुई हैं ये स्वयं भी विधानसभा चुनाव लडऩे की इच्छुक हैं और प्रत्याशी बनाये जाने के लिए प्रयासरत भी हैं। नागरिकों से मिले रूझान के अनुसार अधिकांश नागरिकों की इच्छा है कि इन्हें कांग्रेस से मण्डला विधानसभा से प्रत्याशी बनाया जाये तो बेहतर होगा। चर्चा यह भी चल रही है कि ये जीत हासिल कर सकती हैं इनका मण्डला विधानसभा क्षेत्र में अच्छा जनाधार है और नागरिकों के बीच में अत्यंत लोकप्रिय भी हैं। अपनी ही ग्राम पंचायत नहीं बल्कि सभी ग्राम व नगर के लोगों से संपर्क कर समस्याओं के निराकरण के लिए ये हमेशा प्रयासरत रहती हैं। वही मंडला विधानसभा के अधिकांश नागरिकों की मांग है कि इन्हें कांग्रेस से प्रत्याशी बनाया जाये। जिससे भारी मतों से जीत हासिल कर कांग्रेस का परचम लहरा सके।

No comments:

Post a Comment