जिले के ग्रामो में पानी के लिए मची त्राही-त्राही पर ऊपर वाला मेहरबान... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, May 1, 2023

जिले के ग्रामो में पानी के लिए मची त्राही-त्राही पर ऊपर वाला मेहरबान...




रेवांचल टाईम्स - मण्डला, आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में आज भी ग्रामीण अंचलों में लोग अपनी मुलभूत सुविधाएं से वंचित है जिले के कुछ गाँव आज भी ऐसे है जहाँ पर न सड़क है न बिजली है और न पानी पर ये व्यवस्था तो नही पहुँची है पर हर पांच साल पर जनप्रतिनिधि वोट मांगने ओर उन्हें अस्वस्थ करने जरूत पहुँचते है और उन्हें लभावने वादे कर उनसे उनका मत लेकर जीत हासिल कर फिर उनको मिलने वाली योजनाओं में ध्यान देते है और फिर खेल चलता है विकास का जनप्रतिनिधियों के द्वारा हर साल लाखों करोड़ों खर्च करके भी लोगों को उनकी मुलभूत सुविधाएं नही पहुँचा पाए।

       वही गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी की समस्या विकराल हो गई है। मप्र के मण्डला जिले में जहां देखों वहां पानी के लिए त्राही-त्राही मची हुई है। कई नल जल योजनाएं व हेण्डपम्प लोगों के काम नहीं आ पा रहे हैं। सभी जल स्रोतो की साफ-सफाई, मरम्मत इत्यादि का काम नहीं किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के कार्यों में घोरलापरवाही मनमानी व धांधली की जा रही है। पूर्व से स्वीकृत जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजनाओं का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया जल जीवन मिशन अंतर्गत नई नल जल योजनाएं स्वीकृत नहीं की जा रही है। जनापेक्षा है संपूर्ण मण्डला जिले में पानी की समस्या सुलझाई जाये और नई नल जल योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की जाये।

No comments:

Post a Comment