निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस एवं यातायात जागरूकता शिविर आयोजित 60 छात्राओं को निःशुल्क लर्निंग लाईसेंस जारी - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 16, 2023

निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस एवं यातायात जागरूकता शिविर आयोजित 60 छात्राओं को निःशुल्क लर्निंग लाईसेंस जारी




 

मण्डला 16 मई 2023

            जिला परिवहन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी फूलकुंवर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मण्डला में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (द्वितीय) के अंतर्गत लर्निंग ड्रायविंग लाइसेंस एवं यातायात जागरूकता के संबंध में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला परिवहन अधिकारी द्वारा कॉलेज की छात्राओं को लर्निंग ड्रायविंग लाईसेंस के संबंध में जानकारी दी गई। परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया एवं आधार प्रमाणीकरण से (फेसलेस) सुविधा से लर्निंग ड्रायविंग लाईसेंस का बनाया जाना व स्वयं लायसेंस प्रिंट करना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। यातायात प्रभारी योगेश सिंह राजपूत द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात संकेतकों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य आर0के0 परोहा द्वारा कॉलेज की छात्राओं से ऑनलाईन लर्निंग ड्रायविंग लाईसेंस बनाये जाने एवं यातायात के नियमों का पालन किये जाने की अपील की गई। साथ ही शिविर में 60 छात्राओं को निःशुल्क लर्निंग ड्रायविंग लाईसेंस जारी किये गए।

No comments:

Post a Comment