स्वास्थ्य, पेयजल एवं विद्युत समस्या निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित दूरभाष नंबर 07642-251079 - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 16, 2023

स्वास्थ्य, पेयजल एवं विद्युत समस्या निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित दूरभाष नंबर 07642-251079


 

मण्डला 16 मई 2023

            ग्रीष्मकालीन सत्र 2023 जिला आपदा प्रबंधन के अंतर्गत जनसामान्य को लू-(तापघात) के प्रकोप से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं व पेयजल समस्याओं एवं विद्युत समस्याओं के संबंध में जनसामान्य से प्राप्त शिकायतों एवं उनके समुचित निराकरण हेतु कार्यालय कलेक्टर मण्डला के अधीक्षक कक्ष में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जनसामान्य कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07642-251079 पर संपर्क कर सकते हैं।

            प्रभारी अधीक्षक कार्यालय कलेक्टर आशा रावत को कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग हेतु प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख मण्डला रामसिंह ओड़ाली एवं प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख इन्द्रजीत सिंह को सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment