मण्डला 20 मई 2023
कार्यालय कलेक्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय
बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जनजाति बाहुल्य जिलों में बच्चों के अधिकारों के
हनन के संबंधित शिकायतों की प्राप्ति एवं जोखिमग्रस्त परिवारों एवं बच्चों को
शासकीय योजनाओं से जोड़ने के संबंध में कैम्प/बैंच के आयोजन के क्रम में
जिला-मण्डला में 28 मई 2023 को आयोग कैम्प/बैंच का आयोजन
किया जाएगा। उक्त कैम्प/बैंच के आयोजन के संबंध में एडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त
किया गया है।
No comments:
Post a Comment