पीएम पोषण के यथोचित क्रियान्वयन एवं प्रबंधन संबंधी निर्देश - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, May 20, 2023

पीएम पोषण के यथोचित क्रियान्वयन एवं प्रबंधन संबंधी निर्देश

मण्डला 20 मई 2023



            मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र एवं सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पीएम पोषण के यथोचित क्रियान्वयन, प्रबंधन, आवश्यक समन्वय एवं अनुश्रवण तथा पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तर पर जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम दिशा-दर्शी एवं अनुश्रवण समिति एवं विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड स्तरीय मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम दिशा-दर्शी एवं अनुश्रवण समिति गठित किये जाने एवं समितियों के नियमानुसार बैठक आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा है कि विकासखण्ड स्तर पर गठित विकासखण्ड स्तरीय मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम दिशा-दर्शी एवं अनुश्रवण समिति की नियमित बैठकें आयोजित कर पीएम पोषण के क्रियान्वयन के विभिन्न पहलुओं के संदर्भ में समीक्षा किऐ जाएं।

No comments:

Post a Comment