मण्डला 20 मई 2023
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जिला परियोजना
समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र एवं सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पीएम पोषण के
यथोचित क्रियान्वयन, प्रबंधन, आवश्यक समन्वय एवं अनुश्रवण
तथा पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तर पर जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम दिशा-दर्शी
एवं अनुश्रवण समिति एवं विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड स्तरीय मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम
दिशा-दर्शी एवं अनुश्रवण समिति गठित किये जाने एवं समितियों के नियमानुसार बैठक
आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। निर्देश में कहा है कि विकासखण्ड स्तर पर
गठित विकासखण्ड स्तरीय मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम दिशा-दर्शी एवं अनुश्रवण समिति की
नियमित बैठकें आयोजित कर पीएम पोषण के क्रियान्वयन के विभिन्न पहलुओं के संदर्भ
में समीक्षा किऐ जाएं।
No comments:
Post a Comment