दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिला मुख्यालय स्थित महंतवाड़ा में कबीर पंथी समाज की आवश्यक बैठक 20 मई दिन शनिवार को सुबह 10:00 बजे बुलाई गई है। सत्गुरु कबीर धनी धर्मदास वंशानुयाई सेवा समिति बालापीर धाम मंडला ने समस्त कबीरपंथी संत,महंत, दीवान,सिपाहियों और आम जनमानस को इस बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होने की अपील की है।
यह आवश्यक बैठक दामाखेड़ा गद्दी से गुरु गोस्वामी डॉक्टर भानुप्रताप साहब के निर्देशानुसार आयोजित है। इसमें समिति के पुनर्गठन से संबंधित विषय पर विचार विमर्श किया जाना है।
No comments:
Post a Comment