जनसेवा मित्रों द्वारा लोगों को किया जा रहा स्वच्छता हेतु जागरूक - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, May 15, 2023

जनसेवा मित्रों द्वारा लोगों को किया जा रहा स्वच्छता हेतु जागरूक

मण्डला 15 मई 2023


            सीएम फेलो सुप्रिया पाठक के मार्गदर्शन में 14 मई 2023 को सुबह नर्मदा तट पर नारायणगंज के सभी जनसेवा मित्रों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों को समझाईश दी कि नर्मदा के तट पर स्नान करने वाले लोग प्लास्टिक, कचरा घाटों पर न फेंके अपितु निर्धारित कूड़ादान में ही डालें। तत्पश्चात जनसेवा मित्रों द्वारा नर्मदा तट में साफ-सफाई, दीवार लेखन और जागरूकता का काम किया। इस दौरान नारायणगंज के जनसेवा मित्र आकाश मरावी, दुर्गेश रजक, पूनम राय, रामविकास बर्मन, अभिषेक, अंकित, आशीष चक्रवर्ती, रोहित उपस्थित रहे।


 

No comments:

Post a Comment