मण्डला 15 मई 2023
सीएम फेलो सुप्रिया पाठक के मार्गदर्शन में 14 मई 2023 को सुबह नर्मदा तट पर
नारायणगंज के सभी जनसेवा मित्रों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही लोगों
को समझाईश दी कि नर्मदा के तट पर स्नान करने वाले लोग प्लास्टिक, कचरा घाटों पर न फेंके अपितु निर्धारित कूड़ादान में ही
डालें। तत्पश्चात जनसेवा मित्रों द्वारा नर्मदा तट में साफ-सफाई, दीवार लेखन और जागरूकता का काम किया। इस दौरान नारायणगंज के
जनसेवा मित्र आकाश मरावी,
दुर्गेश रजक, पूनम राय, रामविकास बर्मन, अभिषेक, अंकित, आशीष चक्रवर्ती, रोहित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment