आखिर क्यों हिंदू धर्म में की जाती है पीपल के पेड़ की पूजा? जानें महत्व और लाभ - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, May 16, 2023

आखिर क्यों हिंदू धर्म में की जाती है पीपल के पेड़ की पूजा? जानें महत्व और लाभ



चित्रकूट: चित्रकूट की हरी-भरी वादियां और तपस्या में लीन ऋषि-मुनियों का आश्रम. यहां के आश्रम में आपको ढेर सारे पीपल के पेड़ दिख जाएंगे. पीपल के पेड़ के रहस्य को जानकर आप जी उसका आशीर्वाद लेने लगेंगे, कहा जाता है कि पीपल के वृक्ष में देवताओं का वास होता है और अपने पूर्वजों का आशीर्वाद भी मिलता हैं. यहीं नहीं बल्कि पीपल के वृक्ष में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का भी वास माना गया है.इसलिए पीपल की पूजा करने से न केवल पुण्य की प्राप्ति होती है बल्कि पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है.जानिए आखिर क्यों हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को पूजना शुभ माना जाता है.

पीपल के पेड़ की जड़ में विष्णु जी, तने में केशव, शाखओं में नारायण, पत्तों में भगवान हरि और फलों में सभी देवता निवास करते हैं. पीपल का वृक्ष भगवान विष्णु स्वरूप है. महात्मा इस वृक्ष की सेवा करते हैं और यह वृक्ष मनुष्यों के पापों को नष्ट करने वाला है. इसके साथ ही पीपल में पितरों और तीर्थों का निवास होता है.

पीपल वृक्ष से लाभ जानेपितरों का आशीर्वाद पाने के लिए रोजाना पीपल की जड़ में जल अर्पित करना लाभकारी होगा. इसके साथ ही पीपल के पौधे लगाना शुभ होगा. रोजाना पीपल के पेड़ की पूजा करने से पितृदोष से मुक्ति मिल जाती है.

No comments:

Post a Comment