मण्डला 11 मई 2023
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण 10 मई से 31 मई 2023 तक चलेगा, जिसके लिए शहरी क्षेत्र एवं पंचायत क्षेत्र के निवासी अपने-अपने स्तर पर पहुंचकर लाभ ले सकते हैं। जन समुदाय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील की है कि विकलांगता प्रमाण पत्र, आवेदक की आयु का चिकित्सकीय सत्यापन, मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के प्रकरण स्वीकृत किये जायेंगे। प्रसूति सहायता योजना का लाभ प्रदान करना जो कि श्रम विभाग में जिनका नाम उल्लेखित है, जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र में योजना का सांख्यिकी विभाग में डाटा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहयोगी विभाग है। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत जिले के समस्त विकासखण्डों में आयोजित दिव्यांग शिविरों के सफल आयोजन हेतु जबलपुर एवं जिला चिकित्सालय मंडला से विषय विशेषज्ञों की टीम गठित की गई है जो निर्धारित तिथियों में जनपद पंचायतों में पहुंचकर सेवाऐं देंगे।
तिथिवार कार्यक्रम
जारी कार्यक्रम के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघरी में 11 मई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव में 15 मई, जिला चिकित्सालय मंडला में 16 मई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया में 17 मई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवई में 18 मई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नैनपुर में 19 मई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में 22 मई, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवास में 24 मई तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीजाडांडी में 25 मई 2023 को शिविर आयोजित होंगे।
No comments:
Post a Comment