रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के जनपद नैनपुर के ग्राम हीरापुर से हुई चोरी बुलोरो को नैनपुर ने त्वरित कार्यवाही करते हुये बोलोरो चोर को पकड़ा और पंजीबद्द अपराध 174/2023 धारा 379 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया
आरोपी से जप्त सामग्री एक बुलेरो वाहन क्र. MP51T0188 किमती 500000 रूपये की गई दिनांक 04.05.2023 को थाना नैनपुर में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.04.2023 को 1.00 बजे दोपहर मै भुआ बिछिया से अपनी बोलेरो वाहन क्र. MP51T0188 को बुकिंग में लेकर ग्राम हीरापुर में शादी में आया था बुकिंग में आये व्यक्तियों को उतारकर प्राथमिक शाला हीरापुर के पीछे पार्किंग में अपने वाहन को खड़ा करके गाड़ी लॉक कर चाबी लेकर करीबन रात्रि में मै भी खाना खाने चला गया था खाना खाकर करीबन 10 बजे रात्रि में वापस आया तो देखा वहां मेरी बुलेरो गाड़ी नही थी आसपास तलाश किया कोई पता नही चला कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी गाड़ी बोलेरो को चोरी कर ले गया है जिसकी वर्तमान में कीमत करीबन 500000 रूपये है। उक्त रिपोर्ट पर थाना नैनपुर में चोरी की धाराओं में अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया है। उक्त घटना की सूचना वरिष्ट अधिकारियों एवं कंट्रोल रूम को दी गयी। पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा द्वारा थाना प्रभारी नैनपुर को मामले में चोरी गये वाहन की बरामदगी एवं आरोपी के धरपकड़ के निर्देश देते हुए नजदिकी थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिये गये।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर अमृता दिवाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे के नेतृत्व में टीमो का गठन कर चोरी गयी बोलेरो व आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु अलग अलग स्थानो पर टीम को रवाना किया गया व सीमावर्ती थानो में सूचना दी गयी। इसी तलाश पतासाजी एवं नाकेबंदी के दौरान ग्राम छिंदा थाना केवलारी के पास बोलेरो एवं व्यक्ति के होने की सूचना प्राप्त हुई। थाना प्रभारी नैनपुर के नेतृत्व में टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर चोरी गयी बोलेरो व आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी निवासी चिमनाखारी, बरघाट का होना एवं ग्राम हीरापुर शादी में आना व उक्त बोलेरो को वहां से चोरी करना बताया।
आरोपी दीपक पिता रमेश परिहार निवासी चिमनाखारी, बरघाट जिला सिवनी से चोरी गया बोलेरो वाहन जप्त कर गिरफ्तार किया गया। थाना नैनपुर पुलिस की पूछताछ में आरोपी के अन्य थानो के भी अपराधों में शामिल होने की जानकारी दि है। पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक रिकार्ड खगाले जा रहें है। थाना नैनपुर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
वही आरोपी की गिरफ्तारी एव वाहन की बरामदगी में निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नागपुर के नेतृत्व में उनि मानिक पटले, सउनि मुकेश चौधरी, प्रआर अजीत परते, आर सुनील हटोले, आर. पेयन्त राणे, आर. यशवंत धुर्वे की भूमिका निभा रही
No comments:
Post a Comment