ग्राम वासियों को नही मिलता है। अंत्येष्टि सहायता राशि का लाभ सचिव ने ग्रामीणों की मृत्यु पर किसी को नही दिया है। पैसा
रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के जनपदों में अजब और गजब है कब कौन सी योजनाओं में अपनी कारीगरी दिखा कर सरकारी धन में डाका डाल दे ये बिल्कुल भी भरोसा नही किया जा सकता है क्योंकि सरकार से ग्रामीण अंचलों में मुलभूत सुविधाओं के लिए मिलने वाली राशि को जनप्रतिनिधियों ने अपनी जागीर समझ कभी भी निकाल कर अपने निजी उपयोग में ले लेते है और निर्माण कार्य जो होना रहता है वह वैसा के वैसा रहता है समय बदलता है शिकायतें होती है पर कुछ नही होता है क्योंकि जांच कब होगी कौन करेगा और उस जांच में दोषी को कब सजा होगी ये कोई नही जानता है इसलिए अब तो लोगों कहना है कि जैसा चल रहा सब ठीक चल रहा है क्योंकि इस जिले में कोई देखना वाला है न ही सुनने वाला है और शिकायतें करके अधिकारियों को उनको पका पकाया भोजन दे देते है क्योंकि उन्हें भी पता है कि फाइल में शिकायत को कैसे दफन किया जाता हैं।
वही जनपद पंचायत नैनपुर के अधिकारियों और पीसीओ की मिली भगत के चलते कागजों में बना दी सड़क और नाली मगर कार्यवाही शून्य
मध्यप्रदेश के मुखिया लगतार कहते नजर आ रहे है।घोटाले करने वालों कों जड़ से उखाड़ फेकना है। मगर मुखिया की हवा में गोते लगा रही है। और गबन और घोटाले अपनी चरम सीमा की हद पार कर रहे है। वही दिन प्रतिदिन पंचायतों के घोटाले निकल कर आ रहे है। जिसमें ग्राम पंचायत ईश्वरपुर में पूर्व सरपंच पति ने जमकर घोटाला किया है। और सरपंच पति ने भी बिना निर्माण किए ही 1लाख 65हजार राशि का अहरण कर लिया था। सीसी सड़क जिसकी लंबाई 85 मी० और सड़क की लागत 3 लाख 54 हजार रूपये की जो आज तक निर्माण नही हुई है। और मौके पर कोई निर्माण कार्य नही है। जो सिर्फ कागजों में बनी है । जिसकी जानकारी पंचायत के वरिष्ठ अधिकारियों को है । लक्ष्मी के आगे जनपद पंचायत नैनपुर के अधिकारी मोनी बाबा का रूप धारण कर लेते है। वही पीसीओ राधेश्याम कार्तिकेय की भूमिका बहुत संदिग्ध है। पूर्व में शिकायत होने के बाद भी जॉच को दबा कर बैठ गए है। जानकारी लेने पर सिर्फ कार्यवाही हो रही है। कहना होता है। पीसीओ साहब का
ग्राम पंचायत ईश्वरपुर के सचिव नही देते योजना की जानकारी वही घोटाले की सूची लंबी
ग्राम पंचायत ईश्वरपुर में सरपंच और सचिव और रोजगार सहायक और उपयंत्री ने मिली भगत से घोटाले की बड़ी लंबी लिस्ट तैयार कर ली है । जिसमे ऐसे घोटाले किए है। जिसकी कल्पना नहीं जा सकती है वही ग्राम पंचायत ईश्वरपुर मे सरपंच और सचिव ने ऐसा खेल खेला है। की जिसका कोई तोड़ नही है। नाली निर्माण की स्वीकृति वर्ष 2021 का था। मगर बिना नाली निर्माण किए ही 1लाख 65हजार रूपये अग्रिम भुगतान राशि कर दिया है मगर एक निर्माण कार्य नही किया गया है वही पक्की नाली 65मीटर का निर्माण नही किया गया है और राशि का आहरण कर लिया गया है। वही गजब की बात है। पैसा निकले 1साल से ज्यादा हों गया है। मगर आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है।वही
2लाख सत्रह हजार तीन सौ छातीस रुपये डबल भुगतान होने के बाद भी राशि रिटर्न नहीं की गई ।
ग्राम पंचायत की पाईप लाईन विस्ताविकरण में 1 एक लाख फर्जी बिल पेमेंट निकला गया है। मगर जनपद पंचायत के अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही करना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।
पीसीओ और सचिव और पूर्व सरपंच पति के साथ मिलकर किया लाखों का घोटाला
वही ग्राम पंचायत ईश्वरपुर में ग्रामीणों को अंत्येष्टि सहायता राशि का पैसा आज तक नही मिला है। वही ग्राम के संजय मर्सकोले ने बताया की उनके भाई की मृत्यु पर सचिव ने हमे अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान नहीं की एवं ग्राम में अन्य लोगों की मौत होने पर भी किसी को अंत्येष्टि सहायता राशि प्रदान नहीं की गई है नही योजनाओं की पूर्ण जानकारी प्रदान की जाती है। जिसमें साफ पता चलता है। की निर्माण कार्य में किस प्रकार की गड़बड़ी की गई है। वही ग्रामवासियों का कहना है। कि सचिव हमे पूरी जानकारी नहीं देता है। जिसके कारण हमें पूरी जानकारी नहीं मिल पाती है।
शिकायत होने पर भी पीसीओ और जनपद के अधिकारी नही करते है। कार्यवाही..
वही ग्रामवासियों का कहना है। उनके द्वारा पूर्व में सरपंच के विरुद्ध शिकायत की गई थी। मगर पीसीओ ने ऐसी जांच की आज पता नही चला की कार्यवाही क्या हुई वही ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया की सचिव के द्वारा पत्रकारों को विज्ञापन के नाम पर पैसा दिया जाता है। मगर शासन की योजना और अंतेष्ठि सहयाता राशि का पैसा आज तक किसी भी ग्राम वासियों को नही दिया गया है। अब देखना है। कि मगर इतना होने के बाद भी क्या पूर्व सरपंच ठेकेदार और पीसीओ पर प्रशासन कोई कार्यवाही करेगा या नहीं की मामला शांत होकर ठंडे बस्ते में चला जायेगा
इनका कहना है...
01/ मेरे भाई सनीराम मर्सकोले की मृत्यु 12.07.22 को हुई थी ।मगर मुझे आज तक अंतेष्ठी सहायता राशि प्रदान नहीं की गई है।
संजय मर्सकोले
मृतक का भाई
02/ नाली निर्माण के नाम पर पूर्व सरपंच ठेकेदार और उपयंत्री सचिव ने मिलकर ने 1लाख 65हजार का आहरण किया है। मगर आज तक कोई भी नाली का निर्माण नही किया गया है।
सुग्रीव उईक
सरपंच ग्राम ईश्वरपुर नैनपुर
No comments:
Post a Comment