कलेक्टर के आदेश को जनपद अधिकारी ले रहे ठेंगे में, भृष्ट रोजगार सहायक की नही करा रहे जाँच ,प्रभारी सीईओ सहित अन्य जिम्मेदार भृष्ट सहायक सचिव को दे रहे भयदान - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Thursday, May 4, 2023

कलेक्टर के आदेश को जनपद अधिकारी ले रहे ठेंगे में, भृष्ट रोजगार सहायक की नही करा रहे जाँच ,प्रभारी सीईओ सहित अन्य जिम्मेदार भृष्ट सहायक सचिव को दे रहे भयदान

 



रेवांचल टाईम्स - मंडला जनपद पंचायत नारायणगंज की तमाम ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव व रोजगार सहायक भृष्टाचार को अंजाम देकर अपना घर भर रहें है। ऐसा ही कुछ मामला जनपद पंचायत नारायणगंज की ग्राम पंचायत ढालाखापा से सामने आया है यहाँ पर पदस्थ जीआरएस संदीप साहू सचिव और सहायक सचिव के पद पर रहते हुए भृष्टाचार को अंजाम दिया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने बीते दिनों कलेक्टर से की थी जिसके आधार पर जिला अधिकारी ने उक्त रोजगार सहायक के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। लेकिन प्रभारी सीईओ उमेश सिंगरौरे की लचर कार्यप्रणाली व लालच के चक्कर में कलेक्टर के आदेश को अपने ठेंगे में ले रहे है और आज दिनांक तक उक्त सरकारी मुलाजिम की जांच नही हो पाई है जबकि स्वय प्रभारी सीईओ ऑफ कैमरा बताते है कि भाई साहब उक्त रोजगार सहायक बहुत ही भृष्ट है में उसके पूरे कार्यकाल की जाँच कराऊँगा लेकिन उसके बाद भी प्रभारी सीईओ उमेश सिंगरोरे भृष्ट जीआरएस से स्थानीय होने के नाते दोस्ती निभा रहे है। 


सहायक सचिव ने फर्जी बिल लगाकर ग्राम पंचायत से निकाले पैसे- ग्रामीण


ग्राम पंचायत डालखापा के ग्रामीण बताते है कि रोजगार सहायक संदीप साहू ने जनपद अधिकारियों की मिलीभगत से अपने परिजनों के नाम से फर्जी बिल लगा कर शासकीय पैसे का आहरण कर भृष्टाचार को अंजाम दिया है। साथ ही उक्त रोजगार सहायक ग्राम पंचायत से नदारद रहता है जिसकी वजह से हमें शासकीय योजनाओं का लाभ नही मिल पारहा है। हमनें पिछले दिनों जिला कलेक्टर से शिकायत भी की थी लेकिन आज दिनांक तक उक्त रोजगार सहायक पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई है जिसके चलते उक्त भृष्टाचारी के हौसले बुलंद है और इसी वजह से उक्त भृष्टाचारी जीआरएस शिकायत कर्ताओं को धमका कर कहता है आप लोग मेरा कुछ नही कर सक्ते मैने जनपद से लेकर जिला पंचायत तक सभी खरीद रखा है। रोजगार सहायक पर कार्यवाही न होना इस बात को दर्शाता है कि कही न कही जनपद से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों ने चंद कागज के टुकड़ों की खातिर अपने जमीर को रोजगार सहायक के यहाँ गिरवी रख दिया है शायद इसी वजह से जनपद पंचायत नारायणगंज और जिला पंचायत के अधिकारी भृष्ट रोजगार सहायक पर कार्यवाही नही कर रहे है।

No comments:

Post a Comment