जबलपुर। देश की प्रमुख निर्माणियों में से एक आयुध निर्माणी खमरिया (OFK) के उत्पादों की डिमांड विदेशों में बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि ओएफके को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए एक बड़ा ऑर्डर विदेशी कंपनी से मिला है। उक्त कंपनी वर्तमान में सबसे बड़ी क्षमता वाली तोपों में से एक 155 एमएम में उपयोग होने वाले एम्युनेंशन बनाती है। विदेशी कंपनी के लिए ओएफके एम्युनेंशन फ्यूज बनाएगा। कोई भी एम्युनेंशन बिना फ्यूज के किसी भी काम का नहीं होता है। लिहाजा सीधे तौर पर कहा जाए तो ओएफके में बना फ्यूज विदेशी सेना के एम्युनेंशन में जान डालने का काम करेगा।
जानकारी के मुताबिक ओएफके को पीडीएम 557 का एक्सपोर्ट आर्डर मिला है। पीडीएम 557 फ्यूज 155 एमएम एम्युनेंशन में लगाया जाता है। ओएफके को वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 142000 फ्यूज बनाकर एक्सपोर्ट करना है। जिसकी पहली खेप अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में देना प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि 155एमएम के फ्यूज को ओएफके में ही विकसित किया गया था। जिसकों प्रदर्शन के लिए गुजरात में आयोजित हुए डिफेंस एक्सपो में रखा गया था। प्रशासनिक अधिकारी एवं पीआरओ नारायण दयाल तिवारी ने बताया कि एमआईएल के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है। आयुध एक्सप्रोर्ट के नए आयाम खुलेंगे। जिसमें आयुध निर्माणी खमरिया की अहम भूमिका है।
No comments:
Post a Comment