विदेशी एम्युनेंशन में जान डालेगा OFK में बना PDM-557 फ्यूज, 1लाख 42 हजार फ्यूज का मिला एक्सपोर्ट ऑर्डर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, April 17, 2023

विदेशी एम्युनेंशन में जान डालेगा OFK में बना PDM-557 फ्यूज, 1लाख 42 हजार फ्यूज का मिला एक्सपोर्ट ऑर्डर



जबलपुर। देश की प्रमुख निर्माणियों में से एक आयुध निर्माणी खमरिया (OFK) के उत्पादों की डिमांड विदेशों में बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि ओएफके को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए एक बड़ा ऑर्डर विदेशी कंपनी से मिला है। उक्त कंपनी वर्तमान में सबसे बड़ी क्षमता वाली तोपों में से एक 155 एमएम में उपयोग होने वाले एम्युनेंशन बनाती है। विदेशी कंपनी के लिए ओएफके एम्युनेंशन फ्यूज बनाएगा। कोई भी एम्युनेंशन बिना फ्यूज के किसी भी काम का नहीं होता है। लिहाजा सीधे तौर पर कहा जाए तो ओएफके में बना फ्यूज विदेशी सेना के एम्युनेंशन में जान डालने का काम करेगा।

जानकारी के मुताबिक ओएफके को पीडीएम 557 का एक्सपोर्ट आर्डर मिला है। पीडीएम 557 फ्यूज 155 एमएम एम्युनेंशन में लगाया जाता है। ओएफके को वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 142000 फ्यूज बनाकर एक्सपोर्ट करना है। जिसकी पहली खेप अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में देना प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि 155एमएम के फ्यूज को ओएफके में ही विकसित किया गया था। जिसकों प्रदर्शन के लिए गुजरात में आयोजित हुए डिफेंस एक्सपो में रखा गया था। प्रशासनिक अधिकारी एवं पीआरओ नारायण दयाल तिवारी ने बताया कि एमआईएल के लिए यह अत्यंत गौरव की बात है। आयुध एक्सप्रोर्ट के नए आयाम खुलेंगे। जिसमें आयुध निर्माणी खमरिया की अहम भूमिका है।

No comments:

Post a Comment