Kapoor Ke Upay: पितृ और कालसर्प दोष से मुक्ति दिलाता है कपूर का ये टोटका, घर में झमाझम बरसने लगता है पैसा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, April 30, 2023

Kapoor Ke Upay: पितृ और कालसर्प दोष से मुक्ति दिलाता है कपूर का ये टोटका, घर में झमाझम बरसने लगता है पैसा



कपूर का इस्तेमाल पूजा- पाठ में किया जाता है. इसको जलाकर भगवान की आरती उतारी जाती है, साथ ही हवन कुंड में भी आहुती दी जाती है. वहीं, इसका इस्तेमाल कई तरह की परेशानियों से मुक्ति पाने और दोषों के प्रभाव को कम करने के लिए किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र में कपूर के कई तरह के टोटके और उपाय बताए हैं. ये उपाय इंसान की जिंदगी में सुख-समृद्धि में वृद्धि करते हैं और तरक्की के नये द्वार खोलते हैं.


नजर

कपूर का एक टुकड़ा लेकर नजर लगे हुए व्यक्ति को सिर से पैर तक कपूर को एंटी-क्लॉक वाइज घुमाएं. इसके बाद कपूर को फर्श पर रखकर जला दें. इससे व्यक्ति की बुरी से बुरी नजर खत्म हो जाती है.

सकारात्मक ऊर्जा

रात में किचन का सारा काम पूरा होने का बाद के चांदी की कटोरी में एक लौंग और कपूर जला दें. इसे नियमित रूप से करने से व्यक्ति के धन-धान्य की प्राप्ति होती है. और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

दोष

ज्योतिष के अनुसार पितृ दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए कपूर का ये टोटका बेहद कारगार है. इससे बचने के लिए घर में सुबह, शाम और रात को तीनों समय कपूर जलाने से विशेष लाभ होगा. कुछ ही दिनों में आपको इसका फर्क नजर आने लगेगा.

No comments:

Post a Comment