रेवांचल टाईम्स - मंडला, कान्हा टाईगर रिजर्व में मध्यप्रदेश शासन वन विभाग एवं राज्य वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वन्यप्राणी प्रबंधन वर्तमान परिवेश एवं भविष्य की रणनीति विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय गोष्ठी आयोजित की गयी। इसका शुभारम्भ दिनांक 27.04.2023 को माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चैहान द्वारा विडियों कांफ्रेसिग के माध्यम से किया गया, जिसकी अध्यक्ष्ता महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश मंगूभाई पटेल द्वारा की गयी। इस संगोष्ठी में चार विभिन्न विषयों ’’वाल्इडलाईफ पापुलेशन मैनेजमेंट’’, ’’वाल्इडलाईफ हैबीटेट ईकोलाजी एंड मैनेजमेंट’, ’’वाल्इडलाईफ पाॅलीसी इसू एंड चैलेन्जेस’’ एवं ’’हयूमेन वाल्इडलाईफ कान्फिलक्ट एंड मिटिगेशन मेजर्स’’ पर अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय विद्वानों द्वारा अपने शोद्य पत्र एवं अनुभवों को साझा किया गया। उनके द्वारा प्रस्तुत विषय के संबंध में विभिन्न समूहों द्वारा गहन परिचर्चा की गयी। परिचर्चा के आधार पर समूहों द्वारा अपनी अनुशंसाऐ संक्षिप्त रूप से तैयार की गयी एवं आज दिनांक 29.04.2023 को समूहों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इन मुख्य अनुशंसाओं के आधार पर प्रतिवेदन पत्र तैयार किया जायेगा, जिसमें अन्य विषय विशेषज्ञों के द्वारा उनसे संबंधित विषय पर सलाह का भी समावेश होगा। संगोष्ठी का समापन सत्र वन मंत्री मध्यप्रदेश शासन, डा. कुवर विजय शाह के मुख्य अतिथि एवं सम्राट सिंह, जिला पंचायत, अध्यक्ष बालाघाट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। वन मंत्री द्वारा वन्यप्राणियों के संरक्षण व संवर्धन के साथ ही वनवासियों एवं वनों पर आश्रित जनसंख्या को लाभ दिलाने के विषय पर भी अपनी अनुशंसाए प्रस्तुत करने के लिये आहवान किया गया। कार्यक्रम को प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, मध्यप्रदेश रमेश कुमार गुप्ता एवं मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक, मध्यप्रदेश जसबीर सिंह चैहान द्वारा भी सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संचालक, राज्य वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर अमिताभ अग्निहोत्री द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। ज्ञातव्य है कि इस स्तर की संगोष्ठी मध्यप्रदेश में वर्ष 1983 के बाद प्रथम बार आयोजित की गयी है। इस संगोष्ठी के परिणामों से प्रदेश में वन्यप्राणी संरक्षण व संवर्धन एवं इससे जुड़े हुये नागरिकों के विकास हेतु नयी दिशा तैयार होगी।
(एस.के. सिंह भा.व.से.)
क्षेत्र संचालक
कान्हा टाईगर रिजर्व मण्डला
No comments:
Post a Comment