मुख्यमंत्री ने वन विश्राम गृह कालपी में किया वृक्षारोपण... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Saturday, April 29, 2023

मुख्यमंत्री ने वन विश्राम गृह कालपी में किया वृक्षारोपण...



रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में बीते 27 अप्रैल 2023 को पश्चिम सामान्य वनमण्डल अंतर्गत परिक्षेत्र टिकरिया के ग्राम जेबरा बबलिया, में मुख्यमंत्री लाडली बहना महासम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे महामहिम राज्यपाल महोदय, मुख्यमंत्री महोदय, केंद्रीय मंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा जनसभा को पेसा अधिनियम के तहत ग्राम सभाओं को तेंदूपत्ता संग्रहण के संबंध में अधिकारों व सभा में मौजूद लोगो को जानकारी दी गई। वनमण्डल अधिकारी हेलीपैड एवं सभास्थल में उपस्थित रहे। तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीयमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते वन विश्राम गृह कालपी पहुंचे यहां इनके द्वारा रुद्राक्ष, पीपल और बरगद प्रजाति के पौधों का वृक्षारोपण किया गया तथा अधिकारियों को पेसा अधिनियम के तहत तेंदू पत्ता संग्रहण के बारे में निर्देश दिए इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. सनोली सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, वन मंडलधिकारी निथ्यनंधम एल, उपवनमंडल अधिकारी निवास मुकेश पटेल, वन परिक्षेत्र अधिकारी कालपी साधना चौहान और वन परिक्षेत्र अधिकारी बीजाडांडी स्वाति यादव सहित तमाम वंकर्मी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment