ललित चंद्रवंशी मोहखेड़ प्रखंड अध्यक्ष, रवि पवार बने प्रखंड संयोजक... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, April 14, 2023

ललित चंद्रवंशी मोहखेड़ प्रखंड अध्यक्ष, रवि पवार बने प्रखंड संयोजक...


रेवांचल टाईम्स - विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला टोली की अनुशंसा पर जिला मंत्री नकुल विश्वकर्मा द्वारा मोहखेड़ प्रखंड स्तर पर विभिन्न पदों पर नियुक्ति की गई है। जिसमें प्रखंड अध्यक्ष ललित चंद्रवंशी, प्रखंड उपाध्यक्ष विक्की सोनी, प्रखंड संयोजक रवि पवार, प्रखंड बलोपासना प्रमुख रामकृष्ण धुर्वे की नियुक्ति की गई है। जिला मंत्री द्वारा आशा व्यक्त की गई है कि सभी नव नियुक्त दायित्वान कार्यकर्ता संगठन के कार्यों को गति प्रदान करेंगे। 


शिक्षक वर्ग में शामिल होने बजरंगी कटनी रवाना


आगामी 14, 15 एवं 16 अप्रैल को कटनी में बजरंग दल का शिक्षक वर्ग आयोजित किया गया है। इस शिक्षक वर्ग में भाग लेने छिंदवाड़ा जिले से बजरंग दल जिला संयोजक शैलेश यदुवंशी, बजरंग दल जिला सह संयोजक आकाश पवार समेत अन्य कार्यकर्ता कटनी रवाना हुए।

No comments:

Post a Comment