गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों विधायक नारायण सिंह पट्टा पर लगाये गंभीर आरोप कहा, माफियाओं के साथ गहरा संबंध एवं जनता से सिर्फ वोट के संबंध विधायक का... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, April 14, 2023

गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों विधायक नारायण सिंह पट्टा पर लगाये गंभीर आरोप कहा, माफियाओं के साथ गहरा संबंध एवं जनता से सिर्फ वोट के संबंध विधायक का...


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है और आदिवासी बाहुल्य जिला होने के साथ साथ आज भी बहुत से ऐसे गाँव है जो अठारवीं सदी में है या कहे विकास नाम की चिड़िया उनके आज बाजू से भी नही गुजरी है वो आज भी बिजली पानी सड़क जैसी मुलभूत सुविधाओं से वंचित है, हर पांच साल में चुनाव होते है उन चुनावो में जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनता को विकास सपना दिखाया जा रहा है और जनता को मुलभूत सुविधाएं और विकास का पाठ पढ़ाया जाता है और चुनाव जीतने के बाद अपने चहेतों करीबियों को पूरा लाभ दे कर उन्हें सरकारी योजनाएं का लाभ के साथ ठेकेदार बना कर अपनी निधि और सरकार से मिलने वाला धन मिल बाट कर योजनाओं में पतीला लगा देते है और अपने द्वारा किये गए कार्यों का बढ़ चढ़ के बखान मंचों से करते है और अपनी वाही वाही लूटते नजर आ रहे हैं केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार इस जिले में इतना पैसा और सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करती है पर इस जिले के गरीब जंगल पहाड़ों में रहने वाले भोलीभाली जनता आज भी अपनी मुलभूत सुविधाओं से वंचित है।

          वही मंडला जिले में तीन विधानसभा है और दो विधानसभा में कांग्रेस का कब्जा है और एक विधानसभा मंडला जिसमे भाजपा का विधायक ने अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है और निवास और भुआ बिछिया में कांग्रेस विधायक का कब्जा है।

           वही भुआबिछिया विधानसभा के लाड़ले विधायक आज कल चर्चाओं में बने हुए अपनी भूमिका को लेकर घुघरी क्षेत्र के रेत शराब एवं अन्य माफिया के साथ विधायक नारायण सिंह पट्टा पर गंभीर आरोप लग रहे कि विधायक महोदय केवल अपने क़रीबीयो चहेतों पर अपनी दया दृष्टि बानाये हुए है और उन्हें आज कहा से कहाँ तक पहुँचा दिये है ये जनचर्चा आम हो गई है कि आज विधायक महोदय अपने चाहते क़रीबी माने जाने वाले कुछ साथियों के साथ अपनी विधायक निधि में ठेकेदारी और माफ़ियाओं को खुली छूट दे रखी है और इनके ग्रह ग्राम में ये जनचर्चा बनी हुई है कि इनके माफ़ियाओं से गहरे संबंध इसलिए है कि घुघरी 84 क्षेत्र में माफिया लोगों को साथ दे रहे हैं और जनता को कमलनाथ सरकार आयी है नयी योजना लाई है का लॉलीपॉप दे रहे हैं एवं गरीब बेसहाय जरूरतमंद लोगों को सिर्फ वोट बैंक के लिए उपयोगी समझते हैं और जनता के क्षेत्रीय समस्याओं पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है घुघरी का बस स्टेंड आज भी कीचड़ युक्त है विधायक के ग्रह ग्राम आज भी अपनी मुलभूत सुविधाएं से वंचित है और विधायक महोदय की पांच साल पूरे होने की है और ये दूसरी बार विधायक रह चुके है पर अब जनता सब समझ रही विकास कागज़ो या भाषणों से नही होते है। वही विधायक नारायण सिंह पट्टा जी सिर्फ और सिर्फ स्वम् के स्वार्थ पर ध्यान दे रहे है जनता के मूलभूत समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं ऐसा लगता है की जनता के लिए नहीं स्वम् के विकास के लिए ही जनप्रतिनिधि बने हैं और जनता के समस्याओं पर आंख बंद कर लेते हैं इतना ही नहीं घुघरी बैंक में देखा जा रहा है 84 क्षेत्र के लोग 4:00 बजे सुबह बैंक में लाइन लगा कर खड़े रहते हैं इन गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नही है दूर दूर से लोग अपना पैसा लेने आते है और दिन भर कड़कड़ाती धूप में बैंक के बाहर रोड में पैसा लेन देन के लिए क्षेत्रीय लोग दिन भर खडे रहते हैं इतना ही नहीं दिन भर बाद भी बैंक का लेन देन का काम नहीं कर पाते हैं ना कोई छाँव ना कोई बैठने की व्यवस्था ना ही पीने का पानी लोगो को नहीं मिल पाता है ऐसे अनेक समस्याएं हैं जिन्हे देख हमारे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि लोग गर्मी वारिश ठंड में और चमचमाती धूप में बैठे लोगो को देख कर चमचमाती कार के सीसे ऊपर कर उल्टा देखते गुजर जाते हैं, और इतना ही नहीं बहुत से ऐसे गंभीर समस्याएं हैं जिन्हे 84 क्षेत्र के आम जनता झेल रही है और हमारे जनप्रतिनिधि उनके समस्या देख मजे ले रहे हैं ! उन्हें सिर्फ माफियायों और अपने चहेतों का ध्यान हैं जनता का नहीं इसलिए जनता भी बहुत जल्दी पहचान लेगी 2023 के विधानसभा चुनाव में की माफिया के साथ देने वाले आज जनता का साथ मांग रहे हैं इसलिए अवसर वादी लोगों को विधानसभा चुनाव में जनता जवाब देगी ! और सबक भी सिखाएगी और इनके द्वारा किये गए विकास का हिसाब किताब भी करेगी की कितना सरकारी धन आया और कहा विकास कार्य हुए है इनके ओर इनके चहेतों ठेकेदार माफ़ियाओं के दिन भी पूरे हो गए जनता सब देख रही है और गोंड़वाना पार्टी को सब पता है कि विधायक कौन है और कौन ठेकेदार,

इनका कहना है....

  जिले में युवा सोच युवा जोश 

गोंडवाना जितना मजबूत होगा कांग्रेस उतना कमजोर होगा !

तब जाकर भाजपा मजबूर होगा फिर गोंडवाना का जीत होगा और कांगेस में जो विधायक है वह तो माफ़ियाओं और ठेकेदार के साथ मिलकर सरकारी पेसो में कमीशन और हिस्से बन बैठे है और दिन दुगनी रात चौगनी तरक्क़ी कर है और जनता आज भी वही की वही है, और आज जिले की स्तिथि किसी छुपी नही पर जनता सब जानती है और आगामी चुनाव में सबको सब बता देगी।

                                       प्रवीण धुर्वे

                                       युवा ग्रामीण 

    बिछिया विधानसभा के विधायक के ग्रह ग्राम विकास खण्ड घुघरी में विधायक जी की दो पंच वर्षीय पूर्ण होने को है पर आज तक घुघरी की जनता अपनी मुलभूत सुविधाएं से वंचित है जैसे सड़क पानी बिजली के लिए मोहताज़ नजर आ रही है वही घुघरी जनपद पंचायत के अंदर दर्जनों गाँव आज भी है जहाँ की थोड़ी सी वारिश हो जाये तो गाँव से निकलना मुश्किल हो जाता है। आज इस जनपद के ग्रामो में निवास कर रही जनता बेबस नजर आ रही ओर विधायक अपनी वाही वाही लूट रही हैं।                    

                                      नवाजी मरकाम 

                        ब्लाक अध्यक्ष गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी घुघरी

No comments:

Post a Comment