60 लाख की लागत से बने डॉ भीमराव इंडोर स्टेडियम का हुआ उद्घाटन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, April 14, 2023

60 लाख की लागत से बने डॉ भीमराव इंडोर स्टेडियम का हुआ उद्घाटन...






दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। नैनपुर शुक्रवार को डॉक्टर भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर जी की 132वी जयंती के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी के द्वारा वार्ड क्रमांक 14 स्थित डॉ बाबासाहेब आंबेडकर इनडोर स्टेडियम का शुभारंभ किया गया l स्टेडियम 60 लाख की लागत से बनाया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी ने फीता काटकर स्टेडियम का उद्घाटन किया। स्टेडियम में आम नागरिकों के लिए कैरम, बैडमिंटन , टेबल टेनिस, चैस आदि खेलों के लिए सामग्री उपलब्ध कराई गई हैं। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया की स्टेडियम में जल्दी बैडमिंटन कोट तैयार किया जाएगा और विलियर्ड्स टेबल लगाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष  कृष्णा पंजवानी उपाध्यक्ष संजू लता वैष्णव पार्षद राजाराम शर्मा,साधना रंगारी,पिंकी चौधरी, सुनील विश्वकर्मा , लक्ष्मीपरते ,बबलू  चौरसिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजाराम बरठे गणमान्य नागरिक कमल जयसवाल जयंत रंगारी अजीत चौधरी मिंटू शर्मा रामू वैष्णव  नंदकिशोर नंदा,राजू पंजवानी के साथ साथ गणमान्य एवम कर्मचारी गण उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment