बाल संरक्षण के लिए और भी गंभीर प्रयास की आवश्यकता - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, April 25, 2023

बाल संरक्षण के लिए और भी गंभीर प्रयास की आवश्यकता






दैनिक रेवांचल टाइम्स - आज दिनांक 25 अप्रैल 2023 को जनपद पंचायत सभागार बिछिया में विकासखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का प्रशिक्षण आवाज जनकल्याण समिति ' के सहयोग से आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमति संध्या मरकाम एंव बीसीएमओ  केंद्र द्वारा  संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन के पश्चात की गई प्रशिक्षक के रूप में संस्था के जिला समन्वयक ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम में हम बाल अधिकार और बाल संरक्षण पर एक सामान्य समझ बनाने का प्रयास करेंगे ' साथ ही आईसीपीएस के प्रेषंण के भीतर बाल संरक्षण समितयों की भूमिका और कार्य की आवश्यकता पर एक सामान्य बुनियादी समझ बनाने का प्रयास करेंगे, बच्चों में आए जोखिम या वंचितता और उनकी विशेष आवश्यकता के प्रयास को भी समझेंगे, बाल अधिकार क्या है ,अधिकार और जरूरत में क्या अंतर है, ? बाल अधिकार एक महत्वपूर्ण साधन क्यों है.

बच्चे की परिभाषा अलग अलग कानूनो में अलग अलग परिभाषितकी गई है ,किशोर न्याय अधिनियम एंव पाक्सो कानून की निगाह 18 से कम आयु वाला बच्चा है,वहीं श्रम अधिनियम 14 से कम आयु वाले को बच्चा मानता है बाल अधिकार पर चर्चा करते हुए बच्चों के प्रमुख चार अधिकारो जीवन का अधिकार, विकास का अधिकार,सहभागिता का अधिकार,संरक्षण का अधिकार 'पर चर्चा की गई, बाल अधिकार बच्चे के माता के गर्भ में  आते ही शुरू हो जाते है चाहे वह बालक हो या बालिका, बच्चे  के बाल अधिकार क्षेत्र पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । बाल अधिकारों के स्त्रोत पर अंतर्राष्ट्रीय कानून,मानवाधिकारों की सार्वभौमिक  घोषंणा,आईएल कंन्वेशन पर चर्चा की आई,बाल अधिकार पर संयुक्त राष्ट्र  सम्मेलन पर भी चर्चा की गई बाल अधिकार के मूल सिद्धांत पर बात करते हुए किशोर न्याय अधिनियम  में दिए गये सिद्धांतो पर चर्चा की गई । आईसीडीएस   पर बात  करते हुए बाल संरक्षण तथा समेकित बाल  संरक्षण पर चर्चा की गई बच्चो को प्रभावित  करने वाले कारक हिंसा,दुव्यर्वहार,उपेक्षाएं एंव शोषण की परिभाषा पर बात की गई. संरक्षण अधिकार  संविधान और कानून पर भी चर्चा की गई ।बाल नीति और योजनाओं पर भी चर्चा की गई । बाल संरक्षण के मुद्दे,प्रमुख बाल अधिकार  संरक्षण  तंत्र,रणनीति पर भी बात  की गई. बाल संरक्षण समिति पर चर्चा करते हुए समिति की प्रासंगिकता और महत्व,उद्देश्य, संरचना,कार्यकाल व बैठकों की चर्चा की गई सदस्यो के दायित्व,भूमिका एंव कार्य पर चर्चा  की गई समिति के दस्तावेजीकरण पर भी सहजीकरण किया गया, बाल संरक्षण समिति के माध्यम से बाल संरक्षण के प्रमुख  मुद्दो की पहचान उन पर चर्चा और प्रतिक्रिया  पर सहजीकरण किया गया..

कार्यक्रम में डा. रविकांत उईके सी बीएमओ ने भी मार्गदर्शन दिया एंव संध्या मरकाम आईसीडीएस एंव कीर्ति कुरील बीसी जन अभियान परिषद ने भी संबोधित किया. 
आभार प्रदर्शन 'आवाज ' बीसी आकाश झारिया के द्वारा किया गया. 
            सत्यनारायण डेहरिया                                   जिला समन्वयक ' आवाज '

No comments:

Post a Comment