ग्राम पंचायत देवहारा के सभी जागरूक नागरिक एवं आमजनो ने निकाली नशा मुक्त रैली...जारी की शर्तें और जुर्माना - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, April 25, 2023

ग्राम पंचायत देवहारा के सभी जागरूक नागरिक एवं आमजनो ने निकाली नशा मुक्त रैली...जारी की शर्तें और जुर्माना




रेवांचल टाईम्स - मंडला, विगत दिवस जनपद पंचायत घुघुरी के ग्राम पंचायत देवहारा के समस्त ग्रामवासी महिला पुरुष अधिकारी कर्मचारी छात्र-छात्राएं एवं ग्राम पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य सरपंच ग्राम सभा अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष उपसरपंच ग्राम कोटवार वार्ड मेंबर ने पुलिस सहायता बल के साथ रैली निकालकर नशा मुक्त करने के लिए लोगों को जागरूक किए रैली की शुरुआत ग्राम पंचायत भवन से प्रारंभ कर ग्राम देवहारा के प्रत्येक मोहल्ला में चार पहिया वाहन ट्रैक्टर ऑटो बाइक के द्वारा ग्राम के सभी वार्डों में रैली का प्रदर्शन हुआ उसके बाद ग्राम पिपरिया के सभी मोहल्ला वार्ड गली तक नशा मुक्ति की नारों के द्वारा लोगों को बीच-बीच में नशा मुक्ति के लिए विचारों के द्वारा संबोधन किया गया ग्राम  नागरिक संत कुमार मार्को समाज सेवी के द्वारा उद्बोधन में बताया गया कि समाज की विकास की सबसे घातक चीज नशा है जो कि लोगों को आर्थिक शारीरिक शैक्षणिक रोजगार के क्षेत्र में सफलता में बाधा डालती है लोग नशे के लिए अपने जीवन भर की गाड़ी कमाई धन को दारू नशा लोगो को बर्बाद कर देते हैं इसलिए हमको दारू और नशा से दूर रहना है ताकि हमारा समाज की हंसी खुशी भरा जिंदगी देखने को मिलेगा अगर आने वाली पीढ़ी को खुशहाल देखना चाहते हैं तो शराब से दूर रखना होगा क्योंकि नशा ही नाश की जड़ इससे कितने घर परिवार बर्बाद हो चुके हैं जो नशा की लत लगा हुआ व्यक्ति अपने परिवार को कभी खुश नहीं रह सकता और ना ही अपने बच्चों को शिक्षा दे पाता जो व्यक्ति अपने आप में नशा को रोक लेता है उसका विकास निश्चित है उसे दुनिया की कोई भी ताकत रोक नहीं सकता अपने घर परिवार को शराब से बचा लो 10 साल के अंदर सैकड़ों इंजीनियर डॉक्टर तुम्हारे घरों में पैदा हो जाएंगे सार्वजनिक कार्यक्रमों में दारू बांटना बंद होना चाहिए क्योंकि इसका बुरा असर छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा प्रभाव डालता है अगर अपने बच्चों के शरीर में अच्छे कपड़े उनके थाली में अच्छे भोजन अच्छे शिक्षा देकर उनको काबिल बनाना चाहते हैं तो शराब के नशे से दूर रखना होगा

इनकी रही उपस्थिति:-

 पुनीदास, नाथूराम मरकाम,दयाराम पंन्द्रो भूतपूर्व जनपद सदस्य,हरिचंद मरकाम,भगत मरकाम,भागवत मरकाम,भंवर सिंह धुर्वे, गंगा,आशामरकाम पटवारी तेकाम, सुनीता मरकाम, जगरानी पंन्द्रो, मंती मरकाम, सुनील, दीपक उड़ाली, किशोर धुर्वे,सिंधी, इन्दर,तीर्थदास, कालारीन, अमरवती उड़ाली, बाजराहीन उड़ाली, फूलमत पंन्द्रो, हरिवती यादव,शेर सिंह धुर्वे सुरेश,प्रताप,लखन,कमल सिंह मरावी कमलेश पंडा एवं ग्राम के सैकड़ों नागरिक शामिल रहे

शर्तें एवं जुर्माना:-

1 मई 2023ग्राम पंचायत ग्राम देवहारा ग्राम पिपरिया में प्रतिबंध रहेगा कोई भी समाजिक सर्वजनिक कार्यक्रम शादी विवाह दशगात्र जन्मोत्सव कार्यक्रम में दारू प्रतिबंध रहेगा नहीं मानने पर ₹10000 जुर्माना देना होगा

कोई भी व्यक्ति को दारू बनाते हुए पाए जाने पर 3000 रुपए का जुर्माना एवं दिए जाने पर ₹2000 जुर्माना जानकारी देने वाले को ₹500 इनाम दिया जाएगा नहीं मानने पर पैसा ग्रामसभा एवं पुलिस कार्यवाही की जाएगी नशा मुक्ति अभियान मिशन का देखरेख ग्राम सभा एवं समिति का होगा।

No comments:

Post a Comment