दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के नैनपुर थाना के अंतर्गत आने वाले नगर नैनपुर में कुल्हाड़ी मार कर निर्मम हत्या का मामला सामने आया मामले में पंजीबद्द अपराध भादवि 164/2023 धारा 302
गिरफ्तार आरोपी
1. जागेश उर्फ जग्गू नंदा पिता शिवकुमार नंदा उम्र 18 साल सा. वार्ड न. 14 कनौजिया टोला नैनपुर
2. अंकुश उर्फ भाईजान पिता लक्ष्मण उइके जाति गोंड उम्र 19 साल सा. वार्ड न. 15 खैरमाई मोहल्ला नैनपुर
3. किशन नंदा पिता उमेश नंदा जाति ढीमर उम्र 18 साल सा. ढीमर मोहल्ला वार्ड न. 15 नैनपुर
4. आयुश पिता दीपक नंदा जाति ढीमर उम्र 19 साल सा. ढीमर मोहल्ला वार्ड न. 15 नैनपुर जप्त सामग्री- दो लोहे की कुल्हाड़ी एवं चारों आरोपियों के खुन लगे कपड़े
घटना का सक्षिप्त विवरण दिनांक 24.04.2023 को सुबह वार्ड न. 14 कनौजियाटोला नैनपुर में नाले के पास एक व्यक्ति के शव होने की सूचना मिली सूचना मिलने पर मौके पर जाकर तस्दीक की गयी तस्दीक पर पाया गया कि वार्ड न. 14 खैरामाई मोहल्ला नैनपुर का पवन उड़के की किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा धारदार हथियार से हत्या की गयी है घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक मण्डला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला एवं अनु अघि पुलिस नैनपुर को दी गयी जो घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक मण्डला रजत सकलेचा एवं अनु.अधि. पुलिस महोदय नैनपुर श्रीमति अमृता दिवाकर उपस्थित आकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये वरिष्ट अधिकारीयों के दिशा निर्देश पर प्रार्थी देवसिंह उइके पिता चन्दरसिंह उम्र 63 वर्ष निवासी वार्ड न. 14 खेरमाई मोहल्ला नैनपुर की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 0/23 धारा 174 जाफौ. एवं अप क्र. 0/23 धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूध्द पंजीबध्द कर जांच विवेचना में लिया गया वरिष्ट अधिकारियों के दिशा निर्देश पर घटना स्थल पर डॉग स्कवाड एवं एफएसएल की टीम बुलायी गयी दौरान जांच के मुखबिर व्दारा बताया गया कि दिनांक 23.4.23 को मृतक पवन उइके का कनौजिया टोला के जागेश नंदा एवं खैरामाई मोहल्ला नैनपुर के अंकुश उर्फ भाईजान व वार्ड न. 15 ढीमर मोहल्ला नैनपुर के किशन नंदा, आयुष नंदा से विवाद हुआ है मुखबिर की सूचना पर वरिष्ट अधिकारियों व्दारा दिये गये दिशा निर्देश के आधार पर थाना स्तर पर अलग-अलग टीम गठीत कर बताये गये संदेहियों को तलाश कर अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गयी जिन्होने ने बताये कि होली के समय पवन उइके से जागेश नंदा का विवाद हुआ था इसी बात को लेकर पवन उड़के ने जागेश नंदा को दिनांक 23.4.23 की रात में निपटाने की धमकी दिया था इसी कारण चारों संदेहियों ने 23.4.23 की रात में जागेश नंदा के घर में पवन उइके को मारने की योजना बनाये और जागेश नंदा एवं अंकुश उइके ने जागेश के घर में रख दो कुल्हाड़ियों को अपने अपने हाथ में रखे उसी समय रात करीब 12.30 बजे संदेहियों को जानकारी मिली की पवन उड़के घर के पीछे नाले तरफ गया है तो चारों संदेही नाले के तरफ गये जो पवन उइके के दिखाई देने पर चारों संदेही पवन उइके को पकडने दौड़े किशन नंदा एवं आयुष नंदा दौड़कर पवन उइके को पकडकर धकेल कर जमीन पर गिरा दिये और अंकुश उइके एवं जागेश नंदा ने हाथ में रखे कुल्हाड़ी से पवन पर वार किये जिससे पवन की गर्दन सिर एवं पीठ पर चोट आयी और पवन की वही पर मौत हो गयी आरोपियों से कढ़ाई से पूछताछ करने पर पवन उइके को कुल्हाड़ी से मारना बताये है अप क्र. 164/2022 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर आरोपियों व्दारा पवन उइके की हत्या करने में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी एवं चारों आरोपियों के खुन लगे कपड़े जप्त किया गया आरोपियों का कृत्य धारा 302 भादवि का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
उक्त कार्यवाही निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे के नेतृत्व में उपनिरी. बी. के पण्डोरिया, उनि निधि नेमा, उनि राजेन्द्र जंघेला, सउनि, दुर्गा प्रसाद बिसेन, सउनि, यशवंत रहांगडाले, सउनि खड़क सिंह उइके, सउनि, भागचंद बोपचे, सउनि, राजेश सेवईवार, प्रआर. 141 अजीत परते, प्रआर. 240 प्यार सिंह कुशराम, प्रआर. 291 सुरेश ताराम, प्रआर. 13 समद खान आर. 550 पेयत राने, आर. 149 संजय कटरे, आर. 554 यशवंत धुर्वे, आर. 358 गोविंद कुमरे, आर. 223 नयन घोरमारे, आर. 579 देवेन्द्र, आर. 78 दुर्गेश, आर. 165 राजेन्द्र बघेल, आर. 365 विशाल, चालक आर. 263 विष्णु जंभारे की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment