यातायात पुलिस ने आम लोगों और वाहन चालकों को दिलाई शपथ, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने से कम होंगे हादसे - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, April 25, 2023

यातायात पुलिस ने आम लोगों और वाहन चालकों को दिलाई शपथ, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने से कम होंगे हादसे



दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी ..थाना यातायात द्वारा पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिहाँ के निर्देशन में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसी के तहत आज थाना यातायात थाना प्रभारी निरी. जी.एस. उइके एवं यातायात स्टाफ स.उ.नि. रामरूप विष्वकर्मा, प्रवीण सिंह,ओम सिंह ठाकुर,बालमुकुंद,आर. कृष्णपाल,भूपेंद्र द्वारा कस्बा डिंडोरी में मंडला बस स्टैंड, एवं जबलपुर बस स्टैंड में जागरूकता कार्यक्रम करते हुए आम लोगों और वाहन चालकों को सड़क में चलते समय यातायात नियमों का पालन करने की सपथ दिलाई गई। यातायात पुलिस द्वारा नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही भी की जा रही है।


जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक,कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज दिनांक 25 अप्रेल दिन मगंलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। अतिरिक्त कलेक्टर  सरोधन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जगनाथ मरकाम ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,थाना प्रभारी यातायात निरी. गिरीवर उइके, नगर पंचायत से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला परिवहन विभाग से पुष्प कुमार प्रधान, पंकज,एनआईसी डीआरएम  चेतन तिवारी एवं समिति के शासकीय व अशासकीय सदस्य उपस्थित रहे । बैठक में कलेक्टर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने व सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। समिति की कार्ययोजना में कहा कि सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। पुलिस को भी निर्देश दिये गये की सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहन चलाते हुए शत प्रतिशत रुप से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ साथ सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी। साथ ही अंधे मोड़ों में साइन बोर्ड,ब्रेकर,पार्किंग, सड़कों पर अतिक्रमण जैसे मुद्दों पर चर्चा कर कार्योजना तैयार की गई।

No comments:

Post a Comment