दैनिक रेवांचल - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, विकासखण्ड केवलारी के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी तत्वाधान में तथा नवांकुर संस्थाओं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियाँ एवं सी.एम.सी.एल.डी.पी. मेंटर्स एवं छात्र छात्राओं के संयुक्त प्रयास से समाजसेवी श्री बालगोविंद पाठक के मुख्य आतिथ्य तथा श्री महेन्द्र सिंह बघेल की अध्यक्षता में "शंकराचार्य जन्मोत्सव" उत्साहपूर्वक मनाया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्री पाठक जी ने सनातन धर्म को संरक्षित एवं जीवन्त रखने पर बल देते हुए आदि शंकराचार्य जी के जीवन पर प्रकाश डाला। श्री राजकुमार विश्वकर्मा ने
अपने उदबोधन के माध्यम से शंकराचार्य जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके अध्यात्म व जीवन-दर्शन को विस्तार से रेखांकित किया। डॉ.संजय मिश्र ने शंकराचार्य जी ,मण्डन मिश्र तथा मण्डन भारती के मध्य हुए शास्त्रार्थ प्रसंग का विस्तृत वर्णन करते हुए शंकराचार्य जी द्वारा वेद, उपनिषद, पुराण के अध्ययन तथा उनके धार्मिक योगदान को विशद रूप में अपने व्याख्यान के माध्यम से प्रस्तुत किया।
डॉ.आर.के.ठाकुर ने अद्वैत एवं एकात्म को परिभाषित करते हुए सर्वधर्म समभाव, वसुधैव कुटुंबकम तथा विश्व-बंधुत्व के परिप्रेक्ष्य में शंकराचार्य जी के विचारों की प्रासंगिकता एवं उपादेयता पर रोचक व्याख्यान दिया।
श्रीरामकृष्ण डेहरिया ने उपस्थित जन-समुदाय को एकात्म शपथ दिलाई। विकासखण्ड समन्वयक श्री अशोक बेंद्रे ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर, आयोजक संस्था की कार्य - विधि से परिचय कराया।
सी.एम.सी.एल.डी.पी.(मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम) के छात्र- छात्राओं ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कॉलेज़ के विद्यार्थियों की उपस्थिति भी सराहनीय रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन मेंटर्स श्री राधेश्याम बंदेवार ने एवं आभार प्रदर्शन मेंटर्स श्री बालकराम डेहरिया ने की।
No comments:
Post a Comment