रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले में अपराध और अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द है कि घर के बाहर खड़ी चार पहिया वाहन पर अपना हाथ साफ कर दिया और स्थानीय पुलिस जो कि रात्रि गस्ती के बाद भी अगर घर मे रखे या घर के बाहर रखे वाहन समान सुरक्षित नही है तो पुलिस आखिर कैसे गस्ती कर रही हैं और कहाँ कर रही ये जनचर्चा का विषय बना हुआ है। वही जानकारी के अनुसार अभी तक तो चोर सुने घरों को निशाना बना रहे थे परंतु अब तो चोरो के हौसले इतने बुलन्द है कि अब घर के सामने खड़े वाहनों को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही मामला मण्डला जिला के औद्योगिक क्षेत्र मनेरी ग्राम का आया हैं। यहां नितिन सोनी पिता स्व रज्जन सोनी ने बताया की मेरा चार पहिया बोलेरो वाहन जिसका क्रमांक MP 20 BA 0139 हैं जिसका मॉडल न 2006 हैं। जोकि रोजाना की तरह घर के सामने खड़ा करता था ।
वही जानकारी के अनुसार जब रविवार को सुबह में उठा और देखा की वाहन हमने जहाँ पर खड़ा किये थे वहां नही हैं, इधर उधर ढूढने का प्रयास किया पर कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद हमने मनेरी पुलिस चौकी को सूचना दी हैं वही मनेरी पुलिस चौकी प्रभारी पंकज विश्वकर्मा ने बताया की सूचना आई हैं, कि घर के सामने खड़ी चारपहिया वाहन चोरी हो गई है और आवेदक के द्वारा ढूंढने के बाद नही मिल तो चौकी में आकर सूचना दी हमने आसपास के सभी थाना चौकी क्षेत्रों में जानकारी दे दी गई हैं। आसपास पर लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच की जा रही हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी।
No comments:
Post a Comment