आदतन अपराधी के हौसले बढ़ रहे है दिन ब दिन भोलेभाले लोगों के साथ नैनपुर के महेश ने की ठगी बंशीलाल रामचंद्र पारधी को बनाया अपना शिकार... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, April 2, 2023

आदतन अपराधी के हौसले बढ़ रहे है दिन ब दिन भोलेभाले लोगों के साथ नैनपुर के महेश ने की ठगी बंशीलाल रामचंद्र पारधी को बनाया अपना शिकार...



दैनिक रेवाचंल टाईम्‍स - आदिवासी जिले मण्‍डला के नैनपुर नगर का चर्चित चेहरा महेश जायसवाल जो अपने आप को नगर का किंग समझ बैठा है। वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिसके ऊपर अब तक लिखित शिकायत में 17 अपराधिक मामले की स्‍थानीय पुलिस थाना नैनपुर में विभिन्‍न धाराओं के अंतर्गत पंजीबद्ध होने की जानकारी प्राप्त हो रही है । वही एक और ताजा मामला ग्राम वरघाट हिवरा बाजार तहसील रामटेक जिला नागपूर का सामने आया है जहाँ पर एक लिखित शिकायत महेश जायसवाल की माता की सम्‍पति जिसमें अन्‍य 3 लोग भी हिस्‍से दार है कृषि भूमि लगभग 05 एकड़ जिसमें महुआ के पेड़ लगे हुए है अन्‍य हिस्‍से दारों की अनदेखी कर के पेड काटने की परमीशन लिए बिना महेश जायसवाल के द्वारा बंशीलाल पारधी को दो झाड 5000 रूपयें मे बेच दिया गया था । वही आवेदक बंशीलाल रामचंद्र पारधी निवासी हिवरा बाजार तहसील रामटेक जिला नागपूर के द्वारा दिनांक 10/02/2023 को देवलापार पुलिस थाना में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि मंडला जिले नैनपुर निवासी महेश जायसवाल के द्वारा वरघाट की खेती के 2 पेड़ महुआ के माह दिसम्‍बर में लिया था जिसे ब्‍याना स्‍वरूप 1000 रूपये दिए और बंशी लाल पारधी ने 1 महुआ का पेड़ काट लिया महेश जायसवाल के भाई गणेश जायसवाल ने एक माह बाद बंशीलाल पारधी को मोबाईल नबंर 9021641095 पर फोन लगाकर कहा कि आपने झाड़ कैसे काट लिया आपने झाड़ काटने की परमीशन लिया है क्‍या और दूसरा महुआ का बड़ा पेड़ काटने के पहले बाकी के 4000 रूपये पूरे महेश को दे दिया है । इस प्रकार आवेदक बंशीलाल पारधी ने दो महुआ के पेड़ काटकर वरघाट में रखे है आवेदक ने अपने आवेदन पत्र में लकड़ी मिलने का उल्‍लेख किया है आवेदक के द्वारा बार बार महेश जायसवाल को फोन लगा रहा है कि मुझे मेरे पैसे वापस दे दे या देवलापार थाना एवं वनविभाग में आकर निराकण कराऍं परन्‍तु महेश जायसवाल के द्वारा बंशीलाल पारधी का फोन नहीं उठा रहा है और उस गरीब के साथ ठगी की गई है । बंशीलाल पारधी महेश जायसवाल को भयंकर बददुआ दे रहा है। इसी प्रकार वार्ड नबंर 09 के जनप्रतिनिधी पार्षद के घर में महेश जायसवाल की पत्‍नी स्मिता जायसवाल फोन करके पार्षद से सहयोग करने के लिए आग्रह करती है और उसके बाद महेश जायसवाल लोमड़ी की तरह चालाकी करके उनके पति को फँसाने के लिए मनगढत कहानी बनाकर यह कहकर जिला पुलिस अधीक्षक को ऑंन लाईन शिकायत करता है कि अजीत चौधरी और राजू जायसवाल के द्वारा चार पहिया वाहन से मारने की कोशिश की गई । वही नगर के जागरूक नागरिकों का कहना है कि स्‍थानीय पुलिस प्रशासन महेश जायसवाल पर इतना मेहरबान क्‍यों है वह घर के अदंर से बैठे बैठे शिकायत कर रहा है पुलिस के द्वारा जॉंच के लिए थाना बुलाया जाता है जॉंच में सहयोग करने के लिए थाना नही आता है और पुलिस प्रशासन मौन है । वही वार्ड नबंर 09 एवं नगर के नागरिकों का कहना है कि स्‍थानीय पुलिस प्रशासन को महेश जायसवाल के ऊपर सख्त कार्यवाही करते हुए जिला बदर की कार्यवाही कर वार्ड एवं नगर में शांति स्‍थापित करना चाहिए ।

No comments:

Post a Comment