सरकार से नाराज लाडली बहना...? बैंक , आधार सहित सभी कामों के लिए हो रही परेशान... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, April 2, 2023

सरकार से नाराज लाडली बहना...? बैंक , आधार सहित सभी कामों के लिए हो रही परेशान...


रेवांचल टाईम्स -  मंडला, लाडली बहना योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश के मंडला जिले में भारी लापरवाही चल रही है इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए शासन प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है यही वजह है कि लाडली बहना बैंक ,आधार, समग्र आईडी व फार्म भरने संबंधी परेशानियों से अत्यंत परेशान हो रही है खासकर ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की परेशानियां बनी हुई है ग्राम पंचायत स्तर पर बैंक आधार समग्र आईडी संबंधी कार्य शासन प्रशासन द्वारा नहीं कराए जा रहे हैं शहरी क्षेत्र की ओर जाकर ग्रामीण क्षेत्र के बहनों को उक्त कार्य कराना पड़ रहा है और यह सभी कार्य 1 दिन में पूरे नहीं हो रहे हैं अतः बार-बार लंबी दूरी तय करके शहरी क्षेत्र में जाना पड़ रहा है जिन्हें योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है सभी बेहोशी का परिचय दे रहे हैं इसकी वजह से लाडली बहनों में सरकार के प्रति भारी नाराजगी बन गई है जन अपेक्षा है कि सरकार ग्राम स्तर पर सभी तरह की व्यवस्था करें ताकि लाडली बहना योजना के फार्म आसानी से भरे जा सके।

No comments:

Post a Comment