मिड डे मील की राशि देने में भारी विलंब समूह को कई माह से नहीं मिली राशि और राशन सामग्री, बेहोशी में सरकार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, April 2, 2023

मिड डे मील की राशि देने में भारी विलंब समूह को कई माह से नहीं मिली राशि और राशन सामग्री, बेहोशी में सरकार




रेवांचल टाईम्स - मंडला शासन प्रशासन की घोर लापरवाही की वजह से मध्यप्रदेश के मंडला जिले में सरकारी स्कूलों में मिड डे मील संचालित करने वाले स्व सहायता समूह को विगत कई माह की राशि एवं राशन सामग्री नहीं दी जा रही है शिक्षा सत्र लगभग समाप्ति की ओर है इसके बावजूद भी लापरवाही चरम पर पहुंच गई है स्व सहायता समूह राशि व राशन सामग्री के अभाव में मिड डे मील का कार्यक्रम संचालित करने में भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं जिले की जनपद पंचायत नैनपुर के ग्रामों में संचालित सरकारी स्कूलों मैं मध्यान भोजन की राशि स्व सहायता समूह को प्रदान नहीं की जा रही है जन अपेक्षा है लंबित राशन व राशि  प्रदान की जाए इसके साथ ही स्कूलों में नए गैस चूल्हा भी प्रदान की  जाएं ताकि अगले शिक्षा सत्र से गैस चूल्हा को बदला जा सके और नए  गैस चूल्हा से खाना पकाया जा सके पुराने गैस चूल्हा खतरे का घर बन गए हैं जिन्हें बार-बार सुधार करा कर स्व सहायता समूह काम चला रहे हैं जना अपेक्षा है सरकार शीघ्र ध्यान दें।

No comments:

Post a Comment