कुएँ, बावड़ियों एवं
खुले बोर को तत्काल बंद कराएं - हर्षिका सिंह
मण्डला 2 अप्रैल 2023
कलेक्टर हर्षिका
सिंह ने सभी एसडीएम, नगरपालिका अधिकारी, सीईओ जनपद एवं पीएचई विभाग की बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि
जिले के ऐसे कुएँ, बावड़ियों एवं खुले बोर
को चिन्हित कर जो सुरक्षात्मक दृष्टि से खतरनाक हैं, उन्हें तत्काल
बंद करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि एसडीएम एवं पीएचई का अमला ऐसे कुएँ
बावड़ियों एवं खुले बोर चाहे वह शासकीय हो या अशासकीय इनका चिन्हांकन करें तथा बंद
करें। साथ ही नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी करें। किसी भी स्थिति में ये खुले ना
रहें। सुरक्षात्मक दृष्टि से उनमें समुचित प्रकार की सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए
जाएं।
अहाते बंद कराएं एसडीएम
कलेक्टर श्रीमती सिंह ने
निर्देशित किया कि 1 अप्रैल 2023 से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नई आबकारी नीति लागू की गई है।
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सभी
अहाते बंद कराएं तथा आबकारी नीति के अंतर्गत दिए गए प्रावधानों का कड़ाई से पालन भी
कराएं।
पंजीयन केंद्र पर लगाएं योजना के पोस्टर
कलेक्टर ने बैठक में
निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अन्तर्गत बनाए गए पंजीयन
केंद्रों पर योजना की जानकारी के पोस्टर अनिवार्य रूप से लगाएँ। उन्होंने
निर्देशित किया कि लोकसेवा केंद्रों एवं एमपी ऑनलाइन से ई-केवाईसी आदि के लिए पैसे
न लिए जाएं। उन्होने कहा की योजना के प्रचार-प्रसार, पात्रता-अपात्रता, ज़रूरी दस्तावेज, ई-केवाईसी प्रक्रिया की
जानकारी देते हुए दीवारलेखन का कार्य भी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी सीईओ जनपद
को भी निर्देशित किया की लाड़ली बहना योजना के प्रचार-प्रसार के लिए शासन से संचालित
प्रचार रथ का भी समुचित उपयोग करें तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इसके माध्यम से
प्रभावी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment