रानी दुर्गावती संघर्ष समिति घुघरी के तत्वाधान में थाना प्रभारी घुघरी को दिया गया ज्ञापन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, April 2, 2023

रानी दुर्गावती संघर्ष समिति घुघरी के तत्वाधान में थाना प्रभारी घुघरी को दिया गया ज्ञापन...




रेवांचल टाईम्स - मंडला आदिवासी जिले के विकास खंड घुघरी में अंग्रेजी शराब दुकान धार्मिक स्थल और बैंक के नजदीक हो रहा संचालित निर्धारित कीमत से अधिक मूल्य पर बेची जा रही है,सरपंच ग्रामवासियों द्वारा की गई शिकायत शराब दुकान विशेष स्थल से दूर करने की मांग

        घुघरी मैं अंग्रेजी शराब दुकान बस स्टेंड मैं जहां धार्मिक स्थल रानी दुर्गावती की मूर्ति स्थल तथा भगवान शिव की मंदिर और वही बिल्डिंग से सटे ग्रामीण बैंक भी संचालित हो रहा है।और शिकायत है की वहां पर निर्धारित कीमत से अधिक मूल्य पर बेची जा रही है शासन का नियम का खुलेआम उलंघन हो रहा है शासन का नियम यह भी है की शराब की कीमत लिस्ट शराब दुकान के सामने चस्पा होना चाहिए,लेकिन बिना लिस्ट चिपकाए शराब अधिक मूल्य पर बेची जा रही है।

ऐसे मैं धार्मिक स्थल और बैंक के नजदीक संचालित होने के कारण लोगों को बुरा प्रभाव पढ़ता हैं इन्हीं मांगो को लेकर सरपंच ग्रामवासियों द्वारा थाना मैं की गई शिकायत,पूर्व मैं भी आबकारी विभागों मैं भी शिकायत किया गया परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

ज्ञापन दौरान उपस्थित रहे

घुघरी सरपंच श्रीमती अशोदा मरावी, युवा समाजसेवी प्रवीण धुर्वे, वरिष्ठ समाजसेवी अनिल पांडे, लघुवन सैयाम पंच सदस्य, राजकुमार धुर्वे , अंकुर उइके, सत्तानन्द चौबे, नरेश अहिरवार, सेमलाल मरावी, रामप्रकाश मसराम, राजेंद्र अहिरवार, कमलनाथ मरावी, पवन उइके, निरंजन मार्को, दिनेश टेकाम, शेरसिंह सैयाम, एवं क्षेत्र के समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे!

No comments:

Post a Comment