रेवांचल टाईम्स - मंडला - बेमौसम हुई बारिश तेज हवाओं के साथ साथ गिरे ओले किसान के माथे में दिखाई चिंता की लकीर...
मंडला जिले में इन दिनों बेमौसम बारिश हो रही है पिछले सप्ताह से मौषम कभी भी बन जाता है और कही भी बरस जाता है। वही इन दिनों किसानों की पूरी मेहनत खेत मे तैयार खड़ी हुई है उनकी पूरी मेहनत में पानी फेर रहा है ये बेमौसम का पानी जहाँ एक तरफ खेतों में गेहूं चना की फ़सल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है और किसान उसे अपने घर लाने की तैयारी कर चुका है पर बीते कुछ दिनों से अचानक मौषम बदल कर हवाओ के साथ पानी गिर रहा जिसके कारण किसानों के माथे में चिंता की लकीरें स्प्ष्ट दिखाई दे रही है और अब किसानों को अपनी मेहमत से कमाई पानी से पानी फिरता दिख रहा है।
वही आज फिर तेज बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे जानकारी के अनुसार मोतीनाला क्षेत्र मे भारी बारीश गरज के साथ गिरे ओले पत्थर किसानो को भारी नुकसान छति हुई है।
No comments:
Post a Comment