रसूखदार शराब दुकान की मनमानी राजनीति संरक्षण के चलते कर रहा है मनमानी जिम्मेदार मौन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, April 9, 2023

रसूखदार शराब दुकान की मनमानी राजनीति संरक्षण के चलते कर रहा है मनमानी जिम्मेदार मौन...





रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड घुघरी थानान्तर्गत इन दिनों शराब दुकान और संचालित शराब दुकान की मनमानी चरमसीमा पर है, जहा पर ग्रामीण और सरपंच घुघरी के द्वारा विगत दिनों में शराब दुकान के बस स्टैंड में संचालित होने एवं निर्धारित राशि से अधिक कीमत पर  शराब विक्रय एवं बिना रेट लिस्ट लगाए शराब का विक्रय किया जा रहा है ग्रामीण और सरपंच के द्वारा ज्ञापन भी दिया गया और शराब दुकान हटाने का आश्वासन भी दिया गया लेकिन न शराब दुकान को एक किलोमीटर दूरी पर विस्थापित किया गया और न रेट लिस्ट और न निर्धारित मूल्य पर विक्रय किया रहा है .

          वही जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार द्वारा ग्रामवासियों के साथ छलावा किया जा रहा है और अपने निजी स्वार्थों के चलते शराब ठेकेदार राजनीतिक संरक्षण की वजह से अपनी मनमानी करने पर आतुर है और क्षेत्रवासियों को बेखौफ होकर लूटा जा रहा है वही ग्रामीणों की माँग है कि शराब दुकान को दूर विस्थापित करने के लिए 1 कि.मी. की दूरी तय की गई थी लेकिन शराब ठेकेदार और आबकारी विभाग के द्वारा शराब दुकान पेट्रोल पंप के काम्प्लेक्स पर विस्थापित कर दी गई है और शराब ठेकेदार को राजनीतिक संरक्षण की वजह से बेखौफ शराब को मनमानी कीमत पर विक्रय किया जा रहा है और गरीब जनता के जेब डाका डाला जा रहा और इनसे जो पैसा लूट रहे है वही ग्रामीणों ने बताया कि दुकान में रेट लिस्ट नही टांगी है और ब्रांड में निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे ले रहे है। निर्धारित रेट अधिक वसूली कर शायद जिम्मेदारो को सेवा शुल्क दिया जा रहा है शायद इस कारण इस शराब ठेकेदार के विरुद्ध केवल खानापूर्ति कर अपना पलड़ा झाड़ रहे है वही विभाग के इस रवैये से जनता में आक्रोश पनप रहा है।

No comments:

Post a Comment