रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के विकास खण्ड घुघरी थानान्तर्गत इन दिनों शराब दुकान और संचालित शराब दुकान की मनमानी चरमसीमा पर है, जहा पर ग्रामीण और सरपंच घुघरी के द्वारा विगत दिनों में शराब दुकान के बस स्टैंड में संचालित होने एवं निर्धारित राशि से अधिक कीमत पर शराब विक्रय एवं बिना रेट लिस्ट लगाए शराब का विक्रय किया जा रहा है ग्रामीण और सरपंच के द्वारा ज्ञापन भी दिया गया और शराब दुकान हटाने का आश्वासन भी दिया गया लेकिन न शराब दुकान को एक किलोमीटर दूरी पर विस्थापित किया गया और न रेट लिस्ट और न निर्धारित मूल्य पर विक्रय किया रहा है .
वही जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार द्वारा ग्रामवासियों के साथ छलावा किया जा रहा है और अपने निजी स्वार्थों के चलते शराब ठेकेदार राजनीतिक संरक्षण की वजह से अपनी मनमानी करने पर आतुर है और क्षेत्रवासियों को बेखौफ होकर लूटा जा रहा है वही ग्रामीणों की माँग है कि शराब दुकान को दूर विस्थापित करने के लिए 1 कि.मी. की दूरी तय की गई थी लेकिन शराब ठेकेदार और आबकारी विभाग के द्वारा शराब दुकान पेट्रोल पंप के काम्प्लेक्स पर विस्थापित कर दी गई है और शराब ठेकेदार को राजनीतिक संरक्षण की वजह से बेखौफ शराब को मनमानी कीमत पर विक्रय किया जा रहा है और गरीब जनता के जेब डाका डाला जा रहा और इनसे जो पैसा लूट रहे है वही ग्रामीणों ने बताया कि दुकान में रेट लिस्ट नही टांगी है और ब्रांड में निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे ले रहे है। निर्धारित रेट अधिक वसूली कर शायद जिम्मेदारो को सेवा शुल्क दिया जा रहा है शायद इस कारण इस शराब ठेकेदार के विरुद्ध केवल खानापूर्ति कर अपना पलड़ा झाड़ रहे है वही विभाग के इस रवैये से जनता में आक्रोश पनप रहा है।
No comments:
Post a Comment