पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार, चरित्र संदेह पर की थी पत्नी की हत्या... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, April 9, 2023

पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार, चरित्र संदेह पर की थी पत्नी की हत्या...



रेवांचल टाइम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडौरी के बजाक थानांतर्गत ग्राम पंचायत भुर्सी के ग्राम वघरेली मे चरित्र सन्देह मे  हुई एक महिला की हत्या के मामले मे बजाग पुलिस ने पत्नी के हत्यारे पति को हत्या मे प्रयुक्त औजार लाठी कुरेली समेत गिरफ्तार कर लिया है बीते दिन हुए घटना क्रम मे एक शक्की पति अमर सिंह ने घटना को अंजाम देते हुए अपनी एक अधेड उम्र की पत्नी पर शक जताते हुए पहले तो उससे विवाद किया फिर उसके प्राइवेट पार्ट पर डंडे से गंभीर चोट पहुंचाई थी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी और बाद मे उसकी मौत हो गई । वही घटना को अंजाम देने के बाद से हत्यारा पति फरार हो गया था घटना की जानकारी लगते ही बजाग पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपी की तलाश करने मे जूट गई थी पुलिस ने रविवार को दोपहर मे आरोपी को ग्राम भुर्सी बघरेली से गिरफ्तार कर लिया  हैं विगत दिवस हुई घटना के सम्बन्ध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बेलाबाई उम्र 48 वर्ष दासता पत्नी के रूप मे पति अमर सिंह क साथ ग्राम भुर्सी मे रह रही थी जो की दोनो पति पत्नी किसी कार्यक्रम मे रिस्तेदारी मे ग्राम वघरेली आये हुए थे किसी वात को लेकर पति पत्नी मे रात्रि एक दो बजे के लगभग विवाद हुआ ओर अमर सिंह ने चरित्र संदेह करते हुए मृतक महिला वेला बाई के गुप्तांग पर डंडे से कई बार चोट पहुंचाई गंभीर चोट होने के कारण सुबह महिला की मौत हो गई पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी थी।

No comments:

Post a Comment