केंद्रीयमंत्री कुलस्ते ने विकास कार्यो का किया लोकार्पण, सवर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का किया सम्मान... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, April 9, 2023

केंद्रीयमंत्री कुलस्ते ने विकास कार्यो का किया लोकार्पण, सवर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का किया सम्मान...



रेवांचल टाईम्स - मंडला केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते का लोकार्पण कार्यक्रम के तहत आज बीजाडांडी विकासखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिकरिया में आगमन हुआ। वही माँ सरस्वती के तैलचित्र पर फूल माला व टीका वंदन एवं कन्याओं के पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।  इस दौरान मंत्री कुलस्ते ने लाखों के विकासकार्यो पुल पुलियाओं एवं सीसी सड़क लोकार्पण किया। वही कुलस्ते ने भाजपा सरकार की तारीफ करतें हुए कहा हमारी सरकार आप लोगो के लिए प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधी, मनरेगा जैसी योजनाओं के माध्यम से आपको विभिन्न प्रकार के लाभ पहुँचा रही है। हमारी प्रदेश की शिवराज सरकार ने महिलाओं के लिए बहना योजना शुरू की जिसके माध्यम से पात्र बहनों को हर माह 1000रु मिलेंगे जिससें उन्हें घर खर्च में काफी सहयोग मिलेगा, साथ ही कहा हमारी सरकार स्वामित्त योजना के तहत आपको आपकी जमीन पट्टा देने का काम कर रही है जिससें आप सभी को बैंकों से ऋण मिलेगा। हमारी केंद्र व राज्य सरकार आप लोगो को गांव में ही रोजगार देने की दिशा में बढ़ रही है। केन्द्रीय मंत्री कुलस्ते ने निवास विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले पर निशाना साधते हुए कहा यहाँ के विधायक ने चुनाव के समय बड़े बड़े वादे किए थे लोगो स्टाम्प पर लिखर वादा किया था कि जब में विधायक बन जाऊँगा और प्रदेश में हमारी सरकार बन जाएगी तो आपके खेत खलियान व घर तक पानी पहुँचाउगा लेकिन आजतक इस क्षेत्र में नतो पानी आया और नाही विधायक आता है। आप ही बताए ऐसा विधायक बनाने से आप लोगो को क्या फायदा जो आपकी खेर खबर लेने न आए। आप अशोक मर्सकोले जैसे लोगो के बहकाबे में न आए आंगे आने वाले दिनों में विधायक नही सेवक चुने। 


हैंडबॉल में स्वर्ण पदक विजेता का मंत्री ने किया स्वागत 


बीते दिनों ग्राम टिकरिया निवासी सतीश सिंह नामक युवक ने राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिता स्वर्ण पदक जीत कर मध्यप्रदेश का नाम देश में रोशन किया है। जिसके ग्रह ग्राम टिकरिया आगमन पर केंद्रीयमंत्री कुलस्ते एवं पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, मंत्री संदीप नामदेव, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष आदित्य मिश्रा, जाकिर हुसेन, मंडल अध्यक्ष रामचंद्र यादव, मिश्रीलाल यादव, अजीत श्रीवास्तव, पुष्वा सिंह उद्दे, डीएल कुम्हरे, बलदेव सिंह परते, मोहम्द सफर, विकास यादव, आशीष झारिया, वेदप्रकाश कुलस्ते, पुनाराम गौठरिया सहित शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment