रेवाचंल टाईम्स - मण्ड़ला ,मध्यप्रदेश राज्य सरकार के द्वारा किसानों के हित में नई फसल गेहूँ का समर्थन मूल्य पर 2125/- रूपये प्रति क्विंटल खरीदी का कार्य दिनांक 25 मार्च 2023 से 16 मार्च 2023 के मध्य एवं नई फसल चना समर्थन मूल्य पर 5335/- रूपये प्रति क्विंटलए, मंसूर समर्थन मूल्य पर 6000/- रूपये प्रति क्विंटल ,सरसो समर्थन मूल्य पर 4550/- रूपये प्रति क्विंटल की खरीदी का कार्य दिनांक 25 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 के मध्य किए जाने का निर्णय लिया गया है । इनमें से प्राय : सभी केन्द्रो में गेहूँ की खरीदी की तैयारी जैसे वारदाना, सिलाई मशीन, पंखा छन्ना, माउसचर मशीन अन्य सामग्री आदि पूर्ण कर ली गई है । अधिकतम सभी खरीदी केन्द्रो में किसानों के द्वारा माह अप्रैल 23 के लिए स्लाट बुक करा लिए है परन्तु कुछ समय से मौसम ने अपना रूख बदलने के कारण जिले में हल्की वर्षा के साथ कुछ ओला पत्थर गिरने से किसानों के द्वारा चितिंत होने के कारण खरीदी केन्द्रो में किसानों के द्वारा समाचार लिखे जाने तक अपनी उपज विक्रय हेतु नही लाई गई है । जिला उपार्जन समिति मण्ड़ला के द्वारा कृषक भाईयों से अनुरोध किया गया है कि उपार्जन केन्द्रों में अपनी फसल को साफकर सुखाकर एफ0 ए0 क्यू0 मापदण्ड़ो के अनुसार विक्रय हेतु लाऍं ।
इनका कहना
तहसील नैनपुर में सभी उपार्जन केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया गया खरीदी की व्यवस्था सभी उपार्जन केन्द्रो पर पाई गई है बैनर, वारदाना, सिलाई मशीन, पंखा छन्ना, माउसचर मशीन अन्य सामग्री आदि पूर्ण कर ली गई है। किसान अपने स्लाट बुक के अनुसार उपार्जन केन्द्रो में अपनी उपज विक्रय हेतु लाकर विक्रय करें ।
आर. एस. वरकड़े
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नैनपुर
मैने अपनी नई फसल गेहूँ का विक्रय करने हेतु पुष्पा वेयर हाऊस निवारी में स्लाट बुक कराया हूँ यदि मौसम साफ रहेगा तो में गेहू का विक्रय करने हेतु कल लेकर जाऊगा ।
सुहैल अहमद कृषक इटका नैनपुर ।
No comments:
Post a Comment