पटवारी संघ नैनपुर द्वारा स्थानांतरण निरस्त को लेकर सौंपा ज्ञापन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, April 24, 2023

पटवारी संघ नैनपुर द्वारा स्थानांतरण निरस्त को लेकर सौंपा ज्ञापन





दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला।मध्य प्रदेश पटवारी संघ नैनपुर के द्वारा अनुभागीय अधिकारी नैनपुर को ज्ञापन सौंपा गया। बता दें कि कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी नैनपुर के आदेश दिनांक 21.04. 2023 अनुसार तहसील नैनपुर के लगभग 10 पटवारियों के बीच कार्य विभाजन एवं स्थानांतरण किया गया है। जो कि भेदभाव पूर्ण एवं दुर्भावना से ग्रसित है। इनमें पटवारियों के जो स्थानांतरण किए गए है । उनमें से किसी की कोई गंभीर शिकायत भी नहीं है। साथ ही शासन द्वारा वर्तमान में कोई प्रकार की स्थानांतरण नीति भी स्पष्ट नहीं की गई है। जो पटवारी स्थानांतरण या कार्य विभाजन हेतु इच्छुक एवं सहमत है उन्हीं के बीच स्थानांतरण किया जावे या आदेश निरस्त किया जावे अन्यथा समस्त पटवारी स्थानांतरण आदेश का बहिष्कार करने हेतु विवश होंगे।

तहसील स्तर पर पटवारियों की अन्य समस्याएं भी लंबित है। जिनका निराकरण बार बार बोलने के बाद भी आज दिनांक तक नहीं हो पाया है। तहसील के पटवारियों का स्थायीकरण न होना, पटवारी रूपसिंह कुर्वेती आदि का निलंबन अवधि वेतन भुगतान न होना, समयमान वेतनमान को समय से न लगाना एवं उसके एरियस का भुगतान, वर्ष 2018 के पटवारियों को सीपीसीटी एरियस राशि न मिलना, अगस्त-सितम्बर के कुल वेतन में से एक दिन के वेतन को काटना। उपरोक्त सारी समस्याओं का समाधान पटवारी हित में करने की मांग की गई है। 

पटवारी संघ नैनपुर तहसील अध्यक्ष अमर सिंह के द्वारा बताया गया है कि निराकरण न होने की स्थिति में तहसील के पटवारियो द्वारा आंदोलनकारी कदम उठाया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी।


No comments:

Post a Comment