7 साल बाद मिली नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ा रेल लाइन की सौगात पहली बार दौड़ी नैनपुर छिंदवाड़ा ट्रेन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Monday, April 24, 2023

7 साल बाद मिली नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ा रेल लाइन की सौगात पहली बार दौड़ी नैनपुर छिंदवाड़ा ट्रेन





दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। आजादी के अमृत महोत्सव काल में राष्ट्रीय पंचायती दिवस के अवसर पर रीवा में आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ा खंड पर आम यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की सौगात दी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ा स्टेशनों पर रीवा से लाइव कार्यक्रम दिखाया गया। वही रीवा से इतवारी ट्रेन की हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई। कार्यक्रम नैनपुर स्टेशन पर ठीक 10:30 बजे प्रारंभ हुआ। जिसमें मंचासीन नगर पालिका अध्यक्ष  कृष्णा पंजवानी मंडला, विधायक देव सिंह सैयाम, बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार, एडीआरएम नागपुर एके सूर्यवंशी उपस्थित रहे। रीवा से लाइव कार्यक्रम मैं जैसे ही नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया, क्रम में नैनपुर में मंचासीन अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी संख्या 0 8286 ट्रेन जो की पूर्णता निशुल्क थी को  रवाना किया। जिसमें चालक द्वारका प्रसाद श्रीवास, नितिन चौरसिया,सह चालक जेपी दुबे, परिचालक आरसी गोहिया, लोको निरीक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी एवं मंडला विधायक देव सिंह सैयाम को बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने पौधे और शाल एवं रेल इंजन का स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया। 

इनका कहना

 बरसों बाद नैनपुर छिंदवाड़ा की ट्रेन शुरू हुई है इसमें हम यात्रा कर रहे हैं कम किराया में हम छिंदवाड़ा पहुंच जाएंगे 

 रेलयात्री अनीता झरिया


 हमारे लिए नैनपुर छिंदवाड़ा ट्रेन सुविधा मिली बड़ी अच्छी बात है

 रेल यात्री लक्ष्मी झारिया


No comments:

Post a Comment