दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला आम आदमी पार्टी के दिल्ली सेंट्रल टीम से आए हुए पदाधिकारियो द्वारा मंडला जिले के इकाई बीजाडांडी में बैठक का सफल आयोजन किया गया
बैठक मैं सर्वप्रथम सेंट्रल टीम के पदाधिकारियों द्वारा आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दिए ,तथा सभी कार्यकर्ता अपने-अपने विचार सांझा किए यह लोग रहे उपस्थित
अरविंद परते, संजय बैरागी
सेवकुमार, राजेंद्र यादव मुकेश मरावी ,सोन सिंह परते,सेम सिंह परते, दुर्गेश मरावीअनिल वरकडे राजकुमार सरोते,सुदन सिंह वरकडे ,गोलू मरावी,दीपक कुशराम,अभय साहू,सुरेंद्र देवांगन, रोहित मरावी,महेश भलावी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।सक्रिय कार्यकर्ता अरविंद परते जी ने
आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई प्रेषित किए तथा
विनम्र अपील करते हुए कहा है कि एक मौका आम आदमी पार्टी को दें तथा पार्टी में अधिक से अधिक लोग जुड़े ।साथ ही सक्रिय कार्यकर्ता महेश भलावी जी ने बताया कि इतने कम समय मेंआम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलना कोई आम बात नहीं है यह अरविंद केजरीवाल जी तथा पूरी टीम की कठिन मेहनत तथा परिश्रम से संभव हो पाया है।
जिलेवासी इस बार सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार हैं।
No comments:
Post a Comment